view all

'मिट्टी घोटाले' पर लालू का जवाब, मैं तो खुद चिड़ियाघर को मुफ्त गोबर दे रहा हूं

लालू ने कहा इस मामले में जांच भी होती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है

FP Staff

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बात चाहे किसी मुद्दे पर भाषण देने की हो या फिर विरोधियों के आरोपों का जवाब.

कुछ ऐसे ही अंदाज में लालू ने मंगलवार को बिहार के चर्चित मिट्टी घोटाले को लेकर भी विरोधियों को जवाब दिया.


जू में क्या काम हो रहा है ये वहां के निदेशक से पूछें

मिट्टी घोटाले में अपने परिवार का नाम आने को लालू ने पूरी तरह से बेबुनियाद बताया और कहा कि मैं तो खुद पटना के चिड़ियाघर को पिछले डेढ़ साल से मुफ्त में गोबर दे रहा हूं.

यह भी पढ़े- लालू के चारा घोटाले के बाद बेटों ने किया 'मिट्टी घोटाला'!

लालू ने अपने और परिवार के ऊपर लगे सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया और बताया कि ये सारी बातें गलत हैं. लालू ने कहा कि तथ्य-तथ्य हैं. पटना के जू में क्या काम हो रहा है उसे लोगों को वहां के निदेशक से पूछना चाहिए.

हम हर तरह की जांच के लिए तैयार

लालू ने कहा कि बेबुनियाद तथ्यों और आरोपों पर बोलना हमें नहीं आता और हम हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं. इस मामले में जांच भी होती है तो हमें कोई आपत्ति नहीं है.

मालूम हो कि मंगलवार को लालू प्रसाद और उनके बेटों पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना के सगुना मोड़ पर बन रहे एक मॉल की मिट्टी को गैरकानूनी ढंग से और बगैर टेंडर के जू को बेचने का आरोप लगाया था.

(साभार न्यूज 18)