view all

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर बोले- श्रीनगर में शाम 6 बजे के बाद बच्चों के बाहर जाने के लिए कोई जगह नहीं

मलिक ने कहा, कश्मीर में यह एक बड़ा मसला है कि 13 से 23 साल के लोगों के लिए शाम 6 बजे के बाद श्रीनगर में करने के लिए कुछ नहीं है

FP Staff

जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कश्मीर के बच्चों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा, 'हर गांव में बच्चों को खेलने के लिए कुछ जमीन आवंटित की जानी चाहिए.'

मलिक ने कहा, 'कश्मीर में यह एक बड़ा मसला है कि 13 से 23 साल के लोगों के लिए शाम 6 बजे के बाद श्रीनगर में करने के लिए कुछ नहीं है. यहां न सिनेमा है, न कैफे है और कहीं बाहर जाने की भी कोई जगह नहीं है.'


मलिक ने यह भी कहा, 'मैंने एक सिनेमा हॉल की आधारशिला रखी है.' गौरतलब है कि यहां 1989 में सिनेमा हॉल बंद कर दिए गए थे.

ये भी पढ़ें: मायावती और अखिलेश कल करेंगे गठबंधन का ऐलान, 37-37 सीटों पर लड़ सकती हैं दोनों पार्टियां

ये भी पढ़ें: 10 फीसदी कोटा दिलाएगा NDA को जीत, पासवान बोले- धारा तेज होती है तो बड़ा पेड़ भी बह जाता है