view all

माल्या को वापस लाने के लिए जांच एजेंसियां कर रही है पूरा प्रयास: जेटली

अरुण जेटली ने कहा माल्या को वापस लाना ब्रिटेन की ज्‍यूडिशियल प्रक्रिया का हिस्सा है

Bhasha

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि जांच एजेंसियां विजय माल्या को भारत वापस लाने के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं. मंगलवार को लंदन में विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी.


माल्या को भारत लाना क्यों जरूरी ?

वित्त मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे लगता है कि सरकार और जांच एजेंसियां अपनी ओर से सारे प्रयास कर रही हैं. एजेंसियों का मानना है कि उन्होंने जो अपराध किया है उसके लिए उन्हें भारत लाया जाना जरूरी है.’

ये भा पढ़े- विजय माल्या को पकड़ना नामुमकिन नहीं, लेकिन मुश्किल है!

उन्होंने कहा कि माल्या को वापस लाने के लिए ब्रिटेन में ज्‍यूडिशियल प्रकिया की जानी है. ‘यह काम ब्रिटेन की ज्‍यूडिशियल प्रक्रिया का हिस्सा है. ज्‍यूडिशियल प्रकिया में कुछ निश्चित बातों का ध्यान रखा जाता है.’

माल्या को वांछित अपराधी घोषित किया गया  

भारतीय अदालतों ने माल्या को वॉन्टेड अपराधी घोषित कर दिया है. धोखाधड़ी के आरोप में भारत के अनुरोध पर माल्या को मंगलवार को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़े- 'किंग ऑफ गुड टाइम्स' विजय माल्या का 'बैड टाइम' शुरू हो गया है?

हालांकि  कुछ घंटे बाद ही माल्या को जमानत पर छोड़ दिया गया है. अब उन्हें 17 मई को वेस्टमिंस्टर के मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होना है.