view all

कश्मीर में फिर से बहाल हुईं इंटरनेट सेवाएं

यह सेवाएं भड़की हिंसा के मद्देनजर बंद की गई थी

Bhasha

कश्मीर घाटी में तीन दिन से लागू प्रतिबंध को हटाते हुए मंगलवार को इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई.

क्यो बंद की गई थी इंटरनेट सेवाएं?


अधिकारियों ने रविवार को श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट पर उप-चुनाव के तहत मतदान के दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी थीं. यह सेवाएं भड़की हिंसा के मद्देनजर बंद की गई थी.

ये भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर से संविधान की धारा 370 खत्म हो: बीजेपी

निर्वाचन आयोग द्वारा अनंतनाग संसदीय सीट पर बुधवार को उप-चुनाव के तहत होने वाले मतदान को 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है. जिसके बाद अधिकारियों ने घाटी में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दीं.

38 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान

रविवार को भड़की चुनावी हिंसा के दौरान भीड़ ने 100 के करीब मतदान केंद्रों पर तोड़फोड़ की थी. इस दौरान गोलीबारी में आठ लोगों की मौत हो गई थी. रविवार को सिर्फ सात फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

ये भी पढ़े- कश्मीर: कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ नाकाम, 4 आतंकी मारे गए

निर्वाचन आयोग ने श्रीनगर संसदीय सीट के 38 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का फैसला किया है. इन मतदान केंद्रों पर अब 13 अप्रैल को फिर से मतदान होगा.