view all

मेरे पिता शहीद हैं लेकिन मैं आपके शहीद की बेटी नहीं: गुरमेहर कौर

गुरमेहर कौर ने अपने ब्लॉग में ऐसा क्या लिखा है, जिससे वे फिर ट्रोल

FP Staff

गुरमेहर कौर फिर खबरों में हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 20 साल की गुरमेहर इस बार अपने ब्लॉग को लेकर सुर्खियों में हैं. एबीवीपी और जेएनयू के छात्रों के बीच हुई तनातनी के बाद अपनी बेबाक बयानी को लेकर गुरमेहर खबरों में आई थीं.

गुरमेहर कौर के ब्लॉग का टाइटल है 'आई एम'. इस ब्लॉग की शुरुआत कुछ सवालों के साथ हुई है.


ये हैं गुरमेहर से सवाल?

क्या मैं वो हूं जो ट्रोल करने वाले सोचते हैं ?

क्या मैं वो हूं जैसा मीडिया ने मुझे बताया है?

क्या में वो हूं जैसा सेलेब्रिटीज मेरे बारे में सोचते हैं

अखबारों और मीडिया की सुर्खियों को निशाना बनाते हुए गुरमेहर कौर ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'मैं अपने पिता की बेटी हूं. मैं अपने पापा की गुलगुल है. मैं उनकी डॉल हूं.'

यह भी पढ़ें: महिला दिवस: गुरमेहर अपने किस ट्वीट पर हुईं ट्रोल

गौहर ने अपनी परवरिश पर सवाल उठाने वाले नेताओं को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा है, 'मैं एक आदर्शवादी हूं. एक एथलीट हूं. मैं शांति चाहती हूं. मैं गुस्से में या बेचारी नहीं हूं. आपको ऐसा लग सकता है. मैं युद्ध नहीं चाहती क्योंकि मैं इसकी कीमत जानती हूं. इसकी कीमत बहुत ज्यादा है.'

गौहर ने अपने ब्लॉग के अंत में लिखा है, 'मेरे पिता शहीद हैं. मैं उनकी बेटी हूं. लेकिन मैं आपके शहीद की बेटी नहीं हूं.'

अपने इस ब्लॉग के साथ ही गुरमेहर का आक्रामक अंदाज एकबार फिर दुनिया के सामने आ गया है.

गुरमेहर कौर का पूरा ब्लॉग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .. I AM