पिछले रामजस विवाद के बाद अपने ट्वीट की वजह से ट्रोल का शिकार हुई गुरमेहर कौर को एक बार फिर से ट्रोल का शिकार होना पड़ा.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी को शुभाकामनाएं देते हुए गुरमेहर ने एक ट्वीट करके यह लिखा कि हमें किसी हीरो का इंतजार करने की बजाय खुद हीरो बनना होगा.
इसके बाद गुरमेहर को ट्वीटबाजों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. रीतेश सिंह नामक एक व्यक्ति ने गुरमेहर के ट्वीट पर लिखा कि आर्मी हमारी हीरो है केजरीवाल और गुरमेहर जैसे ये ठग नहीं.
@mehartweets our army is our heros not this thug @ArvindKejriwal
— RITESH SINGH (@riteshbiotech) March 8, 2017
प्रकाश गोदारा नामक एक यूजर ने लिखा कि शहादत देने वाले हमारे हीरो हैं, शहादत को बेचने वाले नहीं. भारतीय सेना और पुलिस हमारी हीरो है.
@mehartweets @ArvindKejriwal हमारे हीरो शाहदत देने वाले है सहादत बेचने वाले नही। indian army and indian police is my hero ..
— prakash godara (@prakash2629) March 8, 2017
अनिल कॉमिक नामक एक यूजर ने गुरमेहर के साथ केजरीवाल को भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि आप दोनों हीरो नहीं जीरो हैं.
@mehartweets @ArvindKejriwal u both r zero .. not hero
— anil (@Anil_Comic) March 8, 2017
हालांकि कई लोगों ने गुरमेहर के पक्ष में भी रिट्वीट किया है और ट्रोल करने वालों की निंदा की है.
@mehartweets @KavitaSarla Dear trolls Support & RESPECT women Because your mother is also a WOMAN गाली देकर उनके संस्कारों को कलंकित मत करो
— Sonu Juyal (@sonu_juyal) March 8, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.