view all

रिजिजू सरकार हिंदी थोप नहीं रही, इसे बढ़ावा दे रही है : रिजिजू

एम के स्टालिन ने आरोप लगाया कि केंद्र हिंदी नहीं बोलने वाले लोगों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास कर रही है

Bhasha

केंद्र ने सोमवार को कहा कि वे किसी पर हिंदी थोप नहीं रहे हैं बल्कि अन्य क्षेत्रीय भाषाओं की तरह इसे बढ़ावा दे रहा है.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम हिंदी नहीं थोप रहे हैं बल्कि दूसरी भाषाओं की तरह हिंदी को बढ़ावा दे रहे हैं.’


रिजिजू राजभाषा विभाग के प्रभारी मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें: हिंदी के आएंगे 'अच्छे दिन': राष्ट्रपति ने मंजूर कीं संसदीय समिति की सिफारिशें

उनका ये बयान कुछ लोगों के आरोपों के परिप्रेक्ष्य में आया हैं. ऐसे आरोप आ रहे थे कि मोदी सरकार गैर हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का प्रयास कर रही है.

द्रमुक नेता एम के स्टालिन ने केंद्र पर आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वे हिंदी नहीं बोलने वाले लोगों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का प्रयास कर रही है. साथ ही देश को ‘हिंडिया’ की तरफ धकेल रही है.

क्या था भाषा विवाद?

समिति की सिफारिश को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्वीकार करने के बाद विवाद पैदा हुआ.

समिति ने सिफारिश की है कि राष्ट्रपति और मंत्रियों सहित सभी हस्तियां खासकर जो हिंदी पढ़ और बोल सकते हैं वे अपने भाषण और बयान केवल हिंदी में दें.

ये भी पढ़ें: अब हिंदी में भी कर सकते हैं पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई

राष्ट्रपति ने कई सिफारिशे स्वीकार की हैं. जिनमें विमानों में पहले हिंदी और फिर अंग्रेजी में अनाउंसमेंट करना भी शामिल है