view all

गाजियाबाद: हनी ट्रैप के मामले में न्यूज चैनल के मालिक और तीन लोगों पर मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

आरोपी, हेड क्लर्क को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है

FP Staff

यूपी के गाजियाबाद में एक लोकल न्यूज चैनल के मालिक और उसके तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इनमें से एक शख्स को

गिरफ्तार किया गया है. मिडडे के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई गाजियाबाद नगर निगम (जीएमसी) के एक हेड क्लर्क को कथित तौर पर ब्लैकमैल करने के मामले में की गई है.


पुलिस के मुताबिक आरोपी, हेड क्लर्क को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहे थे जिसमें वह एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहा है. एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि जीएमसी के कर्मचारी ने कविनगर पुलिस स्टेशन में 2 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि इन लोगों ने उसका एक महिला के साथ वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन दोनों ने पहले उसकी एक महिला के साथ मुलाकात करवाई थी जिसे नौकरी की तलाश थी. जिसके बाद आरोपियों ने उस

महिला के साथ हेड क्लर्क का वीडियो बनाया और 15 लाख रुपए की मांग की. रुपए न देने पर आरोपियों ने हेड क्लर्क का वीडियो वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद हेड क्लर्क 6 लाख रुपए देने को राजी हो गया और उसने 13 फरवरी को 50 हजार रुपए दे भी दिए.

कवि नगर के बस स्टॉप से गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने गुरुवार को अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि वह लोकल न्यूज चैनल के

मालिक के निर्देश पर काम कर रहा था.

आरोपी ने बताया कि महिला को हनी ट्रैप के लिए चुना गया था जिससे वह शिकायतकर्ता को फंसा सके. गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया

गया जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: Pulwama Attack का राज खोलेगी लाल Eeco कार और JeM को ना कह चुका युवक

ये भी पढ़ें: पुलवामा अटैक: अफगान War Veteran ने फिदायीन आतंकी को दी थी ट्रेनिंग, दिसंबर में घुसपैठ कर हुआ था दाखिल