view all

सीआरपीएफ वीडियो: गौतम गंभीर और सहवाग को क्यों आया गुस्सा?

गौतम गंभीर ने कहा, हमारे जवान को पड़े हर तमाचे पर 100 जिहादियों की जानें जाए

Bhasha

भारतीय क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने कश्मीर घाटी में चुनाव के दौरान श्रीनगर में पत्थरबाजों के हमलों का शिकार हुए सीआरपीएफ जवानों के समर्थन में ट्वीट किया है.


यह भी पढ़ें: सीआरपीएफ जवान को कश्मीरी युवक ने मारी लात, वीडियो हुआ वायरल

गंभीर ने लिखा ,‘मेरी सेना के जवान को लगे हर तमाचे के लिये कम से कम 100 जिहादियों की जानें जानी चाहिए. जिसे आजादी चाहिए, अभी चला जाए. कश्मीर हमारा है.’

उन्होंने आगे लिखा ,‘भारत का विरोध करने वाले भूल गए हैं कि हमारे ध्वज में केसरिया रंग हमारे गुस्से की आग है, सफेद रंग जिहादियों का कफन है जबकि हरा आतंक के लिये नफरत है.’

सहवाग ने कहा बदतमीजी की हद 

सहवाग ने कहा ,‘यह अस्वीकार्य है. हमारे सीआरपीएफ जवानों के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. इस पर रोक लगनी चाहिए. बदतमीजी की हद है.'

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कश्मीरी युवाओं को श्रीनगर में सीआरपीएफ के एक जवान को मारते दिखाया गया है.