view all

गौरी लंकेश हत्याकांड पर अमेरिका ने की निंदा

भारत सरकार ने भी राज्य से इस वारदात पर रिपोर्ट मांगी है

Bhasha

वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में कल हुई नृशंस हत्या की अमेरिका ने आलोचना की है. नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास की ओर से आज जारी बयान में प्रेस की आजादी का हवाला देते हुए इस वारदात को निंदनीय बताया गया है.

अमेरिकी दूतावास के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सम्मानित पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हुई हत्या के बाद भारत सहित दुनिया भर में प्रेस की आजादी के हवाले से हो रही आलोचनाओं में अमेरिकी दूतावास अपना स्वर मिलाता है. दूतावास ने लंकेश हत्याकांड पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की.


यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश हत्याकांड: एक निडर महिला से हार गए थे हत्यारे

मंगलवार शाम एक बेंगलूरु की एक पत्रिका की संपादक 55 साल की पत्रकार गौरी की बेंगलुरु में उनके घर पर अज्ञात लोगों ने कल गोली मारकर हत्या कर दी थी. कर्नाटक सरकार ने इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए आज एसआईटी बनाने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें:गौरी लंकेश मर्डर: क्या भारत में पत्रकारों की राजनीतिक हत्याएं होने लगी हैं?

वरिष्ठ पत्रकार की हत्या के बाद सोशल मीडिया और सियासी गलियारों में व्यापक तौर पर हो रही आलोचनाओं के बीच भारत सरकार ने भी राज्य सरकार से इस वारदात में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिए की गयी कार्रवाई पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

यह भी पढ़ें: गौरी लंकेश ने आखिरी बार लिखा था- अच्छी तरह पता है, हमारा सबसे बड़ा दुश्मन कौन है