view all

फिल्म निर्माता अरिबम श्याम शर्मा ने लौटाया पद्मश्री पुरस्कार, इस विधेयक का कर रहे थे विरोध

अरिबम को यह पुरस्कार 2006 में मिला था. वह काफी समय से नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध कर रहे थे

FP Staff

फिल्म निर्माता अरिबम श्याम शर्मा ने नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ अपना पद्मश्री पुरस्कार लौटाने का ऐलान किया है. यह पुरस्कार उन्हें 2006 में मिला था. शर्मा 83 साल के हैं और उन्होंने यह ऐलान मणिपुर के इम्फाल में किया. गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन विधेयक का काफी समय से विरोध किया जा रहा है.

अरिबाम श्याम शर्मा की पहली मणिपुरी फिल्म मतामगी थी. इस फिल्म से उन्होंने बतौर अभिनेता डेब्यू किया था. उन्हें दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने फिल्मों की दुनिया में अहम योगदान के लिए पदमश्री से नवाजा था.

गौरतलब है यह बिल, नागरिकता कानून 1955 में संशोधन के लिए लाया गया था. इस बिल के मुताबिक अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान के हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के मानने वाले अल्पसंख्यक समुदायों को 12 साल के बजाय छह साल भारत में गुजारने पर और बिना उचित दस्तावेजों के भी भारतीय नागरिकता मिल सकेगी.

ये भी पढ़ें: सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, बिहार सरकार का भी मुआवजे का ऐलान

ये भी पढ़ें: प्रियंका दुर्गा और पीएम मोदी महिषासुर: यह पोस्टर कांग्रेस ने नहीं लगाया तो किसने लगाया?