view all

दिल्ली: 31 दिसंबर को शराब पीकर गाड़ी चलाने के 509 मामले आए सामने, हुआ चालान

पुलिस ने आगाह किया था कि उपद्रव और नशे में गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा

Bhasha

दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने के 500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. दिल्ली पुलिस ने इन सभी लोगों को सजा दी है. इसमें अधिकतर युवा शामिल

हैं. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि पिछले साल की तुलना में यह आंकड़ा कम है.


अधिकारियों ने बताया कि नए साल से पहले की शाम को शराब पीकर गाड़ी चलाने के 509 मामलों में चालान काटा गया है. पुलिस ने बताया कि नए साल

के पहले की शाम को जश्न में कोई रुकावट न हो, इसके लिए दिल्ली में लगभग 15,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था.

पुलिस ने आगाह किया था कि उपद्रव और नशे में गाड़ी चलाने की किसी भी घटना से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले साल शराब पीकर

गाड़ी चलाने के मामले में 765 लोगों को सजा दी गई थी. पिछले साल की तुलना में इस साल शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलो में कमी आई है.

अधिकारियों ने यह भी बताया कि नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग अब चालक रखने और कैब बुक करने को अधिक महत्व देते हैं. उन्होंने बताया कि

इस साल जिन 509 लोगों को दंडित किया गया है उनमें 362 चालक हैं जबकि 147 लोग गाड़ी के मालिक हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर स्मृति ईरानी का वार: अमित शाह को फंसाने के लिए कांग्रेस ने CBI का इस्तेमाल किया

ये भी पढ़ें: नया साल, नई उम्मीद, नई चुनौतियां-किसके आएंगे अच्छे दिन? लोकसभा चुनाव की डगर नहीं आसान