view all

बजट 2017: छोटे करदाताओं को मिलेगी छूट

सरकार इनकम टैक्स छूट बढ़ाने के अलग-अलग तरीकों पर विचार कर रही है

FP Staff

नोटबंदी के बाद परेशान आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार इनकम टैक्स छूट बढ़ाने के अलग-अलग तरीकों पर विचार कर रही है.

सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इनमें से एक तरीका यह हो सकता है कि इनकम टैक्स स्लैब की निचली सीमा में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाए.


यह भी पढ़ें: बजट 2017: करदाताओं की क्या है डिमांड?

उसकी बजाय टैक्स की देनदारी में मिलने वाली छूट बढ़ा दी जाए. इस बजट में सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव की जगह छूट बढ़ाने पर विचार कर रही है.

ये छूट आईटी की धारा 87ए के तहत बढ़ सकती है. अभी 87ए में 5,000 की अतिरिक्त टैक्स छूट है.

87एकी छूट सालाना 5 लाख रुपये आमदनी पर मिलती है. इसके अलावा इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव भी राहत देने का विकल्प  हो सकता है. या फिर टैक्स स्लैब और छूट, दोनों में बदलाव भी संभव है.

आम बजट 2017 की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें