view all

दिल्ली में एयर क्वालिटी बेहद खराब, बढ़ सकता है प्रदूषण

सफर के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार को खराब श्रेणी में पहुंच गई और प्रदूषण स्तर के और अधिक बढ़ने की आशंका है

Bhasha

दिल्ली में एयर क्वालिटी सोमवार को बेहद खराब स्थिति में रही और अधिकारियों ने हवा की गति कम होने के बाद प्रदूषण स्तर और अधिक बढ़ने की आशंका जताई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डाटा के मुताबिक एयर क्वालिटी इनडेक्स 336 रहा जो बहुत खराब की श्रेणी में आता है.

100 से 200 तक के एक्यूआई को मीडियम, 201 से 300 तक के एक्यूआई को खराब, 301 से 400 तक को बहुत खराब और 401 से 500 तक को गंभीर


श्रेणी में रखा जाता है.

सफर के मुताबिक, दिल्ली की एयर क्वालिटी सोमवार को खराब श्रेणी में पहुंच गई और प्रदूषण स्तर के और अधिक बढ़ने की आशंका है. सफर ने कहा, हवा

की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में अगले तीन दिन तक रहेगी और स्थिति खराब होगी.

सफर ने कहा कि हवा में अतिसूक्ष्म कणों पीएम 2.5 का स्तर 169 दर्ज किया गया और पीएम 10 का स्तर 298 रहा. इस बीच, अधिकारियों ने हवा की गति बढ़ने के साथ प्रदूषण के स्तर में गिरावट का अनुमान जताया है.

सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वालिटी बेहद खराब रही जबकि फरीदाबाद में यह खराब श्रेणी में रही. वहीं गुरुग्राम में

यह मीडियम श्रेणी में बनी रही.

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल ने ली छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ, लेकिन फिर भी अधूरी रह गई एक इच्छा

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनने के महज दो घंटे बाद ही कमलनाथ ने कर दिया किसानों का कर्जा माफ