live
S M L

भूपेश बघेल ने ली छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ, लेकिन फिर भी अधूरी रह गई एक इच्छा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल ने शपथ ले ली है. राज्य में 15 सालों बाद बीजेपी को मात देकर कांग्रेस ने शानदार तरीके से सत्ता में वापसी की है.

Updated On: Dec 17, 2018 07:02 PM IST

FP Staff

0
भूपेश बघेल ने ली छत्तीसगढ़ सीएम पद की शपथ, लेकिन फिर भी अधूरी रह गई एक इच्छा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल ने शपथ ले ली है. राज्य में 15 सालों बाद बीजेपी को मात देकर कांग्रेस ने शानदार तरीके से सत्ता में वापसी की है.

भूपेश बघेल ने राज्य के तीसरे सीएम के तौर पर शपथ ग्रहण किया. हालांकि बघेल की छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने की इच्छा पूरी नहीं हो सकी. बघेल छत्तीसगढ़ी में शपथ ग्रहण करना चाहते थे. इसकी अनुमति लेने के लिए उन्होंने राजभवन फोन किया. हालांकि राजभवन कार्यालय ने बताया कि छत्तीसगढ़ी भाषा अनुसूची में शामिल नहीं है, इसलिए उन्हें हिंदी में शपथ लेना होगा.

दरअसल, छत्तीसगढ़ को बने 18 साल हो गए हैं. अजीत जोगी, डॉ. रमन सिंह के बाद छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने हैं. अजीत जोगी नवंबर 2000 से 2003 और डॉ. रमन सिंह 2003 से 2018 तक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री थे. तो वहीं अब भूपेश बघेल का कार्यकाल 2018 से शुरू हो चुका है.

इस बार के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को राज्य में एकदम से खदेड़कर रख दिया. जिसका असर ये हुआ कि 15 सालों से राज्य की सत्ता पर राज करने वाली बीजेपी को 90 विधानसभा सीटों वाले छत्तीसगढ़ में मात्र 15 सीटें ही मिल सकी तो वहीं कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत हासिल हुई. इसके अलावा 7 सीटें अन्य के खाते में गई.

यह भी पढ़ें:

2019 के लोकसभा चुनाव में साथ आ सकती कांग्रेस और आप: सूत्र

छत्तीसगढ़ में 68 करोड़पति विधायक, टीएस सिंहदेव के पास सबसे ज्यादा संपत्ति

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi