view all

2002 गुजरात दंगा: जाकिया जाफरी की याचिका पर 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को भी सुनवाई की और 4 हफ्तों बाद अगली सुनवाई करने के लिए कहा

FP Staff

2002 का गुजरात दंगा मामला एक बार फिर चर्चा में है. इस मामले में पीएम मोदी को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ दर्ज याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 4 हफ्ते बाद सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका कांग्रेस के पूर्व सांसद एहसान जाफरी की पत्नी जाकिया जाफरी ने दायर की थी.

पूर्व सांसद एहसान जाफरी की मौत गुजरात दंगों में ही किसी एक घटना में हुई थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को भी सुनवाई की और 4 हफ्तों बाद अगली सुनवाई करने के लिए कहा.


गौरतलब है कि 2002 में हुए गुजरात दंगा मामले में तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी और कुछ अन्य को एसआईटी ने क्लीनचिट दे दी थी.

एसआईटी के इस क्लीनचिट देने के मामले पर जाकिया ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दर्ज करवाई थी जिसे बाद में खारिज कर दिया गया था. गुजरात हाईकोर्ट का कहना था कि दंगों की जांच दोबारा नहीं होगी. इसके बाद जाकिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज करवाई.

जाकिया ने अपनी याचिका में कहा था कि गुजरात दंगों को आपराधिक साजिश माना जाए और 59 लोगों को फिर से आरोपी बनाकर नए सिरे से जांच के

आदेश दिए जाएं.

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री अरुण जेटली मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका रवाना

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: शिवसेना की नाराजगी के बावजूद 2019 के लिए गठबंधन के दरवाजे खुले रखना चाहती है बीजेपी?