view all

वरुण धवन का जवाब, 'मैं गोविंदा कभी नहीं बन सकता'

गोविंदा ने कुछ दिन पहले कहा था- वरुण मेरे जैसे नहीं बन सकते

Runa Ashish

वरुण धवन का कहना है कि गोविंदा की तुलना मेरे से हो भी नहीं सकती है. मैं तो गोविंदा की तरह कभी बन भी नहीं सकता.

हाल ही में गोविंदा ने कहा था कि वरुण की तुलना उनसे करना गलत है क्योंकि वरुण उनकी तरह नहीं है. वो गांव से आए सीधे सादे भोले से लड़के रहे हैं जबकि वरुण हर बात सोच समझ कर करते हैं.


हालांकि वरुण से ज्यादा फिल्में गोविंदा ने वरुण के पिता के साथ की है. वरुण की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' हाल ही में रिलीज होने वाली है.

बद्रीनाथ की दुल्हनिया में आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही हैं

गोविंदा ग्रेट हैं बहुत ज्यादा टैलेंटेड भी हैं: वरुण गांधी

जब वरुण से गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गोविंदा ग्रेट हैं बहुत ज्यादा टैलेंटेड भी हैं. मैं तो हमेशा कहता हूं कि मैं तो उनकी ओर प्रेरणा के लिए देखता हूं एक कलाकार की तरह ही सही. मुझे तो ऐसा भी लगता है कि जो नए कलाकार जिन्होंने अभी शुरुआत की हैं उन्हें गोविंदा से प्रेरणा लेनी चाहिए.'

वरुण का कहना काफी हद तक सही भी है. क्योंकि गोविंदा की लाइफस्टाइल काफी अलग रही है. वरुण ने कहा कि मैं बहुत ही अलग जगह से आता हूं लेकिन अब मैं इस बात के लिए कैसे माफी मांगूं कि मैं किस जगह से आता हूं. वो मैंने थोड़ी निर्धारित किया है.

इसी बात को आगे बढ़ाते हुए वरुण कहते हैं 'मेरे लिए कोई बुरा भी कहता है तो वो भी मेरे लिए बहुत अच्छा है. आजकल हम लोग इतनी बनावटी जिंदगी में रह रहे हैं अगर इंटरनेट पर फोटो भी डालते हैं तो वो भी फिल्टर्ड होती है.'

यह भी पढ़ें:‘तम्मा तम्मा’ से नाराज हैं इसकी असली कोरियोग्राफर सरोज ख़ान

उन्होंने कहा 'हम तो आजकल प्लास्टिक हो गए हैं. देखा जाए तो हम एक के तौर पर भी नजर नहीं आते हैं. ऐसे में अगर कोई आपकी कमजोरियां बताता है या आप पर उंगली उटाता है तो मुझे तो बहुत अच्छा लगता है. वर्ना हमेश वरुण के बारे में ये वो सबकुछ लिखते रहते हैं. मैं मेहनत कर रहा हूं या सुबह उठ तक काम करता हूं. उसके बारे में कोई कुछ नहीं कह रहा है.'

वरुण ने कहा 'जब कोई क्रिटिसिज्म करता है तो इंसानी स्वरूप तो सामने आता है. पहले तो कई सुपरस्टार्स की निगेटिविटी ज्यादा बाहर आती थीं. फिर आज के समय में अपने बारे में अच्छा लिखवाने में कोई देर तो लगती नहीं है.'

फर्स्टपोस्ट हिंदी संवाददाता ने जब वरुण से कुछ इस तरह की निगेटिव खबरों के बारे में पूछा तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि मैं इस इंडस्ट्री में ही पला बढ़ा हूं इसलिए मैंने इस बात को बचपन से देखा है. कभी कभार तो इससे भी बुरा पढ़ा और सुना है. मेरे माता पिता तो हंस देते हैं इन बातों को पढ़ कर. ये कुछ भी नया नहीं है.

वरुण को सिंपल लड़कियां पसंद हैं

वरुण से जब उनकी आने वाली फिल्म बद्रीनाथ की असली दुल्हनिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शर्माते हुए जवाब दिया कि मेरी असल जिंदगी की दुल्हनिया में एक खासियत हो कि वो खुद के पैरों पर खड़ी हो. मुझे सिंपल चीजें पसंद आती है तो वो बहुत सिंपल होनी चाहिए. और वो शुद्ध भारतीय हो.

जब उनसे उनकी कथित गर्लफ्रेंड नताषा के बारे में पूछा गया तो वो शर्मा कर बोले कि 'अब बस कीजिए, ये सब बाते रिकॉर्ड पर मत कीजिए..'

फिल्म के रिस्पांस के बारे में जब वरुण से पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं तो चाहने लगा था कि ये फिल्म उन बाकी के डांसर्स के लिए चले. जिन्होंने मेहनत की है. धर्मा के साथ तो अलग ही रिश्ता है. पहले धर्मा का ऑफिस छोटा था और अब तो हम इन नए और बड़े ऑफिस मे मिल रहे हैं. तो जो प्रेशर है वो ये कि जो विश्वास लोगों ने मुझ पर और आलिया पर किया है वो बरकरार रहे.