view all

IIFA 2017: नेपोटिज्म पर कंगना का मजाक उड़ाने के लिए वरुण ने मांगी माफी

वरुण धवन ने आईफा में किये गए अपने मजाक को लेकर पब्लिक प्लेटफार्म पर माफी मांगी है

Akash Jaiswal

वरुण धवन, सैफ अली खाना और करण जौहर ने आईफा अवार्ड्स में नेपोटिज्म को लेकर कंगना रनौत का मजाक उड़ाया था. इसलिए वरुण ने अब इस बात के लिए माफी मांगी है. वरुण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी.

वरुण ने लिखा कि, “मैं क्षमायाचना और अफसोस व्यक्त करता हूं..अगर मैंने अपने एक्ट द्वारा किसी को नाराज किया है या चोट पहुंचाई है तो मैं क्षमा मांगता हूं.”


ये रहा वरुण का ट्वीट:

दरअसल, ये सब की शुरुआत हुई जब वरुण धवन अपना बेस्ट कॉमिक एक्टर का अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंचे. तब सैफ, करण और वरुण नेपोटिज्म को लेकर मजाक कर बैठे और कंगना की और इशारा करते हुए गाना गाने लगे ‘बोले चूड़ियां बोले कंगना’.

IIFA 2017 : करण जौहर आईफा में फिर बने ‘नेपोटिज्म के बॉस’

इस बात को लेकर जल्द ही एक नया विवाद खड़ा हो गया. दर्शकों ने करन जौहर को इसके लिए जमकर फटकार लगाई और इसकी निंदा भी की.

वरुण के ट्वीट को पढ़ने के बाद फैंस ने ये तक कह दिया कि वरुण ने तो माफी मांग लिया है पर माफी तो करन को मांगनी चाहिए.

Troll : नेपोटिज्म के ‘हीरो’ को फैंस ने जमकर कोसा

वैसे तो इनके इस मजाक पर अब तक कंगना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया है पर कही न कही लोगों को ये बात पसंद नहीं आई है.