view all

सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ को ट्रिब्यूनल ने किया पास, जल्द होगी रिलीज

सैफ अली खान की ये फिल्म अपने आपत्तिजनक शब्दों और सीन्स के चलते विवादों से घिर गई थी

Hemant R Sharma

सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ को अपीलेंट ट्रिब्यूनल ने पास कर दिया है. इस फिल्म को ट्रिब्यूनल ने ‘अ’ सर्टिफिकेट देकर प्रमाणित किया है. फिल्म में गालीगलौज वाले कुछ ही सीन्स पर कट देकर ट्रिब्यूनल ने इस फिल्म को पास किया है.

कालाकांडी’ की प्रोड्यूसर अशी दुआ ने इस खबर पुष्टि करते हुए कहा कि फिल्म में कुछ ही कट्स है.


सेंसर बोर्ड के कारण टली ‘कालाकांडी’ की रिलीज

बता दें कि सैफ अली खान की इस फिल्म में बोल्ड सीन्स और गालीगलौज वाले शब्द हैं जिसके चलते इस फिल्म के सीन्स और डायलॉग्स को पूर्व सेंसर बोर्ड चीफ पहलाज निहलानी ने 70 कट्स दे दिए थें.

पहलाज ने कहा था कि इस फिल्म में कुछ ऐसे आपत्तिजनक शब्द हैं जिसे उन्होंने आजतक नहीं सूना था.

इसी के चलते यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म को मिले 70 कट्स से बौखलाए इसके मेकर्स ने अपीलेंट ट्रिब्यूनल का दरवाजा खटखटाया जहां उन्हें अब संतोषजनक सफलता हासिल हुई है.

इस फिल्म में सैफ के साथ अक्षय ओबेरॉय, शोभिता धुलिपाला, कुनाल रॉय कपूर, दीपक डोबरियाल नजर आएंगे. फिल्म को पास सर्टिफिकेट मिलने के बाद इसके रिलीज का रास्ता अब साफ हो गया है.

इस फिल्म का निर्माण सिनेस्तान फिल्म फिल्म कंपनी और अशी दुआ सारा ने किया है.