view all

ट्वीट्स ने रामू को डाला मुसीबत में, लगाने पड़ेंगे कोर्ट के चक्कर

कोर्ट में रामू के बताना पड़ेगा कि धार्मिक भावनाओं के ठेस पहुंचाना उनका मकसद था या नहीं?

Akash Jaiswal

फिल्ममेकर राम गोपाल ने 2014 में भगवान गणेश को लेकर मजाकिया ट्वीट किया था जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट में मामला दर्ज किया गया था.

इसी केस को लेकर कोर्ट ने अब रामू से जवाब मांगा है. 2014 के गणेश चतुर्थी के समय राम गोपाल वर्मा ने तीन ट्वीट किये थे जिसमें उन्होंने भगवन गणेश का मजाक उडाया था.


उन्होंने ये ट्वीट किया था जिसके लिए उन्हें समन भेजा गया है.

इस बात से नाराज सामाजिक कार्यकर्ता और इंडस कम्युनीसेशन्स के प्रबंध निदेशक विवेक शेट्टी ने अंधेरी के एक कोर्ट में उनकी शिकायत की थी.

विवेक का कहना है कि वो अदालत द्वारा जारी किये गए समन से बहुत खुश हैं. और इस मामले को तर्कसंगत निष्कर्ष तक लेकर जाना चाहते हैं.

ये जरूर पढ़ें - क्या था रामू का महिला दिवस पर बयान

उनका मानना है कि समाज में बडे़ स्तर पर शांति और सद्भाव कायम रखने के लिए ऐसा होना महत्वपूर्ण है.

यह पहली बार नहीं है जब रामू अपने विवादस्पद ट्वीट्स और बयानों के चलते मुसीबते में पड़े हों.

खराब फिल्में बनाने के लिए राम गोपाल वर्मा को पैसे कौन देता है?

विमेन्स डे पर शर्मनाक ट्वीट के लिए भी उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

इतना ही नहीं, उन्होंने टाइगर श्रॉफ का भी खूब मजाक उड़ाया था जिसके बाद बॉलीवुड के कई मेम्बेर्स ने इस बात की निंदा की थी.