फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार राम गोपाल वर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सनी लियोनी को याद करते हुए सभी महिलाओं को सनी लियोनी जैसी खुशी देने की भी सलाह दी है.
सनी की याद में रामगोपाल वर्मा ने लिखा ‘मैं दुनिया की सभी महिलाओं को बधाई देता हूं कि वो आदमियों को सनी लियोनी जैसी खुशी दें.’
I wish all the women in the world give men as much happiness as Sunny Leone gives
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
महिलाओं से सनी लियोनी जैसी खुशी मांगने वाले रामू की फिल्म सरकार 3 अगले महीने 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है. महिला दिवस पर रामगोपाल वर्मा को सनी लियोन की याद तो जरूर आई लेकिन उन्होंने अपनी फिल्म में सनी लियोनी को कोई जगह नहीं दी है.
रामगोपाल वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ‘विमेंस डे को भी मेंस डे कहना चाहिए क्योंकि पुरुष एक महिला को ज्यादा सेलिब्रेट करता है, ना कि एक महिला दूसरी महिला को.’
Women's day should be called #MensDay because men celebrate women much more than women celebrate women
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
पुरुषों की शान के कसीदे पढ़ते हुए रामगोपाल ने अपने ट्वीट मे लिखा ‘पुरुष दिवस नहीं होता क्योंकि साल के सभी दिन पुरुषों के होते हैं महिलाओं को सिर्फ एक ही दिन दिया जाता है.’
Is there no #MensDay because all days in the year belong to only men and the women were given just only one day?
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
ये कोई पहली बार नहीं है जब रामू ने ऐसे ट्वीट कर खबर बनाई है. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी सफाई भी दी है. सभी विवादित ट्वीट्स करने के बाद राम गोपाल ने यू-टर्न मारते हुए अपने ट्वीट में सनी लियोन को एक ईमानदार और स्वाभिमानी महिला करार दिया.
The negative noise towards my tweet on @SunnyLeone arises from ultimate hypocrisy.She has more honesty and more self respect than any woman
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
सभी महिलाओं को सनी लियोनी जैसी बनने की सलाह देने वाले राम गोपाल के ट्वीट के जब लोगों ने कयास लगाने शुरू किए तो उन्होंने सभी अंदाज लगाने वालों को अनपढ़ करार दिया और डिक्शनरी देखने की भी सलाह दे है.
All u illiterates who dint understand my earlier 2 tweets on @SunnyLeone atleast go through dictionary unless u are uneducated for that too
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
हालांकि बाद में सनी लियोनी ने भी राम गोपाल वर्मा को अपना अच्छा दोस्ता करार दिया है. सनी ने कहा कि राम गोपाल के ट्वीट में कुछ भी गलत होने जैसा नहीं है. वो तो बस मजाक कर रहे थे.
राम गोपाल वर्मा ने दोबारा ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने पूछा है 'क्या ये महिला दिवस ही है या ये महिला रात भी है?'
Like there is a Womens Day is there a Womens Night also???
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 8, 2017
फिल्म निर्देशक के खिलाफ गोवा में महिला संगठन ने लिखित शिकायत भी दी है. हिंदी जनजागृति द्वारा दी गई शिकायत में रामगोपाल के ट्विटर अकाउंट को बंद करने की मांग की है. इतना ही नहीं राम गोपाल पर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ट्वीट करने का भी आरोप लगाया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.