view all

OMG : चेक बाउंस मामले में राजपाल यादव को हुई 3 महीने की जेल, पढ़ें

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है

Ankur Tripathi

बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकार राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने तीन महीनों के लिए जेल भेज दिया है. राजपाल ट्रायल कोर्ट के सामने समझोते की रकम नहीं दे पाए थे जिसपर कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राजपाल को तीन महीने की जेल की साझा सुनाई है.

आपको बता दें, राजपाल का ये मामला 2010 का है जब राजपाल ने बैंक से 5 करोड़ का लोन लिया था. लेकिन इस लोन को वो चुका नहीं पाए और मामला कोर्ट तक पहुंच गया. कोर्ट में इस बात पर समझोता हुआ कि इस साल राजपाल 10 करोड़ 40 लाख की रकम चुकाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिस वजह से उन्हें अब जेल भेज दिया गया है.


[ यह भी पढ़ें : Shocking : इस वजह से दीपवीर को करनी पड़ सकती है तीसरी बार शादी, पढ़ें ]

इंदौर के रहने वाले सुरेंदर सिंह से राजपाल यादव ने निजी वजह बताते हुए कुछ रकम उधार ली थी. इस रकम की वापसी के लिए यादव ने एक्सिस बैंक मुंबई का एक चेक सुरेंदर सिंह को दिया, जो कि सितंबर 2015 में बैंक में जमा करने पर बाउंस हो गया. जिसके बाद सुरेंदर सिंह कानूनी तरह से इस मामले को चलाया और अब राजपाल जेल पहुंच चुके हैं.