view all

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में 'न्यूटन' ने जीता आर्ट सिनेमा अवॉर्ड

न्यूटन ने बर्लिनेल में आर्ट सिनेमा अवॉर्ड जीता है.

FP Staff

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अपने पहले प्रीमियर में ही राजकुमार राव और अंजली पटेल की पॉलिटिकल सटायर ब्लैक कॉमेडी न्यूटन ने फोरम सेगमेंट में आर्ट सिनेमा का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

राजकुमार राव ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है, ‘मैं ये शेयर करते हुए बहुत खुश हूं कि न्यूटन ने बर्लिनेल में आर्ट सिनेमा अवॉर्ड जीता है. कॉन्ग्रैचुलेशन टीम.’


न्यूटन को अमित मसुरकर ने डायरेक्ट किया है. न्यूटन एक ऐसे सरकारी क्लर्क की कहानी है, जिसे इलेक्शन ड्यूटी में राजनीतिक रूप से अस्थिर राज्य छत्तीसगढ़ में भेज दिया जाता है. यहां पहुंचकर वो क्लर्क प्रशासन की उदासीनता और माओवादियों के डर के बीच चुनाव कराने की कोशिशें करता है.

ये भी पढ़ें: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में राजकुमार राव दिखाएंगे 'न्यूटन' का दम

फिल्म के प्रोड्यूसर दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा है. उनकी कंपनी क्रिटिक्स से सराही जा चुकी मसान, आंखों देखी, और उमरिका जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुकी है.

बर्लिनेल के नाम से मशहूर बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 9 फरवरी से शुरू हुआ था और 19 फरवरी तक चलेगा.