view all

Good News : कपूर खानदान का पुश्तैनी मकान म्यूजियम में होगा तबदील, पाक सरकार का फैसला

राज कपूर का जन्म पेशावर में 14 दिसंबर 1924 को हुआ था. जब 1947 में जब देश का बटवारा हुआ तो कपूर परिवार पकिस्तान छोड़ भारत आ गया

Ankur Tripathi

बॉलीवुड का मशहूर परिवार यानी कपूर खानदान का एक पुश्तैनी मकान है जो अब पाकिस्तान में है. जिसपर अब पाकिस्तान का हक है. ये माकन पेशावर में है. जिसे लेकर अब पाकिस्तान सरकार ने एक बेहतरीन फैसला लिया है. पाकिस्तान सरकार ने अब इस घर को म्यूजियम में तबदील करने की बात कही है. वहीं एक्टर ऋषि कपूर ने भी पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार स्थित अपने पुश्तैनी घर को म्यूजियम में बदलने का अनुरोध पाकिस्तान सरकार से किया था.

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है की " हमें ऋषि कपूर ने फोन किया था. उन्होंने अपने पेशावर स्थित घर को किसी संस्थान या म्यूजियम में बदलने की गुजारिश की थी. हमने इस मांग को स्वीकार कर लिया है.


[ यह भी पढ़ें : Buzz : निक और प्रियंका की रिसेप्शन पार्टी में शिरकत करेंगे PM नरेद्र मोदी, पढ़ें ]

पाक के गृहमंत्री शहरयार खान अफरीदी ने कहा कि हमने भारत के एक्टर ऋषि कपूर से बात कर उन्हें सकरामत्क जवाब दिया है. वहीं किस्सा ख्वानी में कपूर हवेली पृथ्वीराज कपूर के पिता बसेश्वरनाथ कपूर ने बनवाई थी. पृथ्वीराज कपूर के बेटे राज कपूर का जन्म पेशावर में 14 दिसंबर 1924 को हुआ था. जब 1947 में जब देश का बटवारा हुआ तो कपूर परिवार पकिस्तान छोड़ भारत आ गया. '