view all

मुंबई के सिने विस्टा स्टूडियो में लगी भीषण आग

दमकल विभाग की करीब 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है

Akash Jaiswal

मुंबई के कंजूरमार्ग स्थित सिने विस्टा स्टूडियो में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस शूटिंग स्टूडियो में ‘बेपनाह’ सीरियल की शूटिंग चल रही थी. उस समय स्टूडियो में करीब 150 मौजूद थे जिसमें सभी कलाकार और बच्चे भी शामिल थे.

जानकारी के मुताबिक सभी को यहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि करीब 8 बजे दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली. 8 बजकर 25 मिनट पर दमकल विभाग की 6 फायर इंजन और 4 वाटर टैंक मौके पर पहुंची और राहत कार्य का काम शुरू किया गया.


भाग्यवश इसमें किसी के भी हताहत होने के खबर नहीं आई है. सभी को यहां से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Investigation : फिल्म और टीवी सेट्स पर भी मंडरा रहा है आग का खतरा, हादसों का है इंतजार

आपको बता दें कि इसी हफ्ते गुरुवार को मुंबई के मरोल इलाके में रेजिडेंशियल बिल्डिंग में आग लगने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा हाल ही में लोअर परेल के कमला मिल्स में लगी आग ने 14 लोगों को जान ले ली तो वहीं 55 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया.