view all

Buzz : सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ पर कैलाश खेर ने सेना के लिया तैयार किया एंथम

जानिए क्या हैं इस खूबसूरत गाने के बोल

Ankur Tripathi

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर - कंपोजर कैलाश खेर एक बार फिर अपने नए गाने को लेकर चर्चा में हैं.हाल ही में कैलाश ने मशहूर लेखक प्रशून जोशी के साथ मिलकर 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर एक गाना तैयार किया है. इस गाने की बात करते हुए कैलाश ने कहा '' मैंने हाल ही में एक गाने को कंपोज किया है. इस गाने का नाम है '' मेरा देश मेरी जान है' यह सर्जिकल स्ट्राइक पर लिखा गया एक खूबसूरत सा एंथम है. यह हमने सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी वर्षगांठ के लिए तैयार किया है. इस गाने के जरिए हम हमारे सिपाहियों को शुक्रिया कहेंगे.''

इस गाने को कैलाश खेर अपने बैंड कैलाशा के साथ दिल्ली में परफॉर्म करते नजर आएंगे. इस गाने के बोल कुछ इस तरह हैं. ''मेरा देश मेरी जान है मेरा गाव हैं अभिमान हैं. और यह अभिमान है जिंदा क्योंकि सीमा पर जवान हैं, जल हो जमीन या असमान कभी झुके नहीं भारत की शान.. मेरे देश के जवान तुझको शत शत प्रणाम.''


[ यह भी पढ़ें : Thugs Of Hindostan : मेरी उम्र अब एक्शन करने की नहीं : अमिताभ बच्चन ]

आपको बता दें, 29 सितंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर गुस कर 7 आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबहा कर दिया था. उस वक्त से इसे सर्जिकल स्ट्राइक के नाम से जाना जाता है. कैलाश सरकार की हर निति के साथ जुड़कर संगीत के माध्यम से सभी का होसला बढ़ाते हैं. कैलाश अब तक स्वच्छ भारत मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी शक्ति और भारत के वीर जैसी नीतियों के लिए अपने गाने दे चुके हैं.