view all

'जॉली' के लिए 20 करोड़ का संडे, कमाई 50 करोड़ के पार

अक्षय कुमार के खाते में सबसे ज्यादा 100 करोड़ क्लब की फिल्में हैं.

Hemant R Sharma

जैसी की उम्मीद थी, जॉली एलएलबी 2 ने रविवार को 20 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस करके इस फिल्म की कमाई को महज 3 दिन में 50 करोड़ रुपए के पार लगा दिया.

बॉलीवुड के मशहूर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने संडे को 19.95 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है. इसके साथ ही अब तक इस फिल्म ने भारत में 50.46 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.


ये भी पढ़िए - जॉली एलएलबी 2 : राष्ट्रवादियों की नजर से कैसे बच गई?

पहले दिन जॉली ने बॉक्स ऑफिस पर 13.20 करोड़ रुपए कमाए थे.

दूसरे दिन की कमाई रही 17.31 करोड़ रुपए तो तीसरे दिन 19.95 करोड़.

इस तरह तीनों दिन की कमाई 50 करोड़ रुपए के पार हो जाना अक्षय और फिल्म के मेकर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. हालांकि सोमवार से ऑफिस और स्कूल-कॉलेज खुल जाने के बाद इसके बिजनेस में गिरावट आएगी. ऐसे में अब 100 करोड़ रुपए का जादुई आंकड़ा छूने में फिल्म को एक और वीकएंड तक का इंतजार करना पड़ सकता है. वैसे अक्षय कुमार के खाते में सबसे ज्यादा 100 करोड़ की कमाई वाली फिल्में हैं और वो प्रोड्यूसर्स के लिए सबसे बड़े बैंकेबल स्टार बन चुके हैं.