view all

बिना टीवी के हिंदुस्तान में ऐसे लाइव देखें ऑस्कर अवॉर्ड

इस साल लॉस एंजेल्स के हॉलीवुड डॉल्बी थिएटर में होने वाला यह अवार्ड शो कई मायनों में खास होने वाला है.

FP Staff

हॉलीवुड के सबसे बड़े इवेंट 90th ऑस्कर अवार्ड शो के लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं. इस साल लॉस एंजेलिस के हॉलीवुड डॉल्बी थिएटर में होने वाला यह अवार्ड शो कई मायनों में खास होने वाला है. ऐसे में इसे देखना और भी जरूरी हो जाता है. तो चलिए हम आपको बताते हैं भारत में आप इसे किस समय और कैसे देख सकते है.

टीवी पर इस समय देख सकेंगे ऑस्कर


अमेरीका में ऑस्कर अवॉर्डस एबीसी चैनल पर रात 8 बजे टेलीकास्ट होगा तो वहीं इंडिया में आप इसे 5 तारीख को सुबह 5.30 बजे से स्टार मूवीज, स्टार मूवीज एच डी और स्टार मूवीज प्रीमियर एचडी पर देख सकते हैं.

ऑनलाइन पर कैसे देखें लाइव शो

हॉटस्टार हॉलीवुड की  सबसे बड़ी रात को लाइव दिखाएगा. आप इस शो को हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें

इस बार के ऑस्कर में रहेगा महिलाओं का बोलबाला, जानिए क्यों?

ऑस्कर 2018: क्या 'डंकर्क' दिलाएगी क्रिस्टोफर नोलन को पहली ट्रॉफी

ऑस्कर 2018: क्या 'डंकर्क' दिलाएगी क्रिस्टोफर नोलन को पहली ट्रॉफी