view all

Box Office Report : 'सुई धागा' ने पहले हफ्ते में कमाए इतने करोड़, 100 करोड़ क्लब से है काफी दूर

सुई धागा को टक्कर देने के लिए आज दो नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जिसमें आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन और आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' शामिल है

Ankur Tripathi

बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'सुई धागा' की अच्छी कमाई जारी है. ऐसे में फिल्म की टीम ने मुंबई में फिल्म की स्टारकास्ट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जहां फिल्म की सक्सेस के बारे में बात हुईं. आपको बता दें फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.30 करोड़ का बिजनेस किया था. ऐसे में फिल्म की कमाई में काफी उछाल देखा गया था.

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने अपने रिलीज के सातवें दिन गुरुवार को 3.35 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में कुल 62.50 करोड़ का बिजनेस किया है. वाकई में यह फिल्म के लिए शानदार हफ्ता साबित हुआ है. 'सुई धागा' भारत के कुल 2500 स्क्रीनिंस पर रिलीज की गई है. फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

[ यह भी पढ़ें : Shocking : परिणीति चोपड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्तों को लेकर दिया बड़ा बयान ]

बता दें, सुई धागा को टक्कर देने के लिए आज दो नई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जिसमें आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन और आयुष शर्मा की फिल्म 'लवयात्री' शामिल है. देखना मजेदार होगा आगे आने वाले दिनों में 'सुई धागा' कब 100 करोड़ कल्ब में शामिल होती है.