view all

आमिर ने कहा- ‘मैं सलमान को दंगल दिखाने के लिए बेचैन हूं’

आमिर खान अभिनीत फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है

Seema Sinha

आमिर खान दंगल के किरदार के लिए बहुत बड़े शारीरिक बदलाव से गुजरे हैं. इस फिल्म में वे कुश्ती पहलवान महावीर फोगट का किरदार निभा रहे हैं. आमिर ने कहा कि यह उनके कैरियर का सबसे उत्तेजक पल था.


फैट टू फिट

आप यहां आमिर की 97 किलो वजनी शरीर से सिक्स पैक एब्स तक के सफर का वीडियो देख सकते हैं.

इस वीडियो की खास स्क्रीनिंग के बाद आमिर ने एक पत्रकार से पूछा- ‘मैं जिस दर्द से गुजरा क्या आपने वह देखा?’

‘मैं खुद इस वीडियो को देखकर कांप जाता हूं. जब मैं वजन बढ़ा रहा था, तब मैंने इसे महसूस नहीं किया था. जब मुझे फिर से फिट होना था तब मैं यह भूल गया कि मैं कितना मोटा हूं. इस वीडियो को देखने के बाद मुझे पता चला कि यह मेरे कितना मुश्किल था. मैं अपने जूते के फीते तक नहीं बांध पाता था और चलने में भी मुश्किल थी. मेरा शारीरिक हावभाव बिल्कुल बदल गया है.’

‘अब तक मैंने जितनी बार भी अपनी फिल्मों के खास किरदार के लिए बॉडी बिल्डिंग की है, उनमें से इस फिल्म (दंगल) के लिए किया गया शारीरिक बदलाव सबसे उत्तेजक और खास था. फिल्म दो भागों में है. पहले हिस्से के लिए मुझे वजन बढ़ाना था. इस वजह से मैंने 38 फीसदी बॉडी फैट के साथ 97 किलो तक वजन बढ़ाया और फिर मुझे अपने बॉडी फैट का 9 फीसदी पांच महीने के भीतर कम करना था. यह बहुत बड़ा काम था.’

इस वजह से क्या वह चिंतित थे? इस पर आमिर ने कहा- ‘मैं इस बात से चिंतित था कि मैं जवानी की भूमिका (जैसा मैंने पहले आपको बताया) के लिए तय समय में फिर से सही बॉडी शेप में आ पाऊंगा कि नहीं? मुझे इस पर शक था.’ साथ ही आमिर ने यह भी कहा- ‘यह बात बताना जरुरी है कि इतने कम समय में वजन बढ़ाना और घटाना शरीर के लिए नुकसानदेह होता है. मैंने यह फिल्म विशेषज्ञों की देखरेख में की, लेकिन यह किसी आम इंसान के लिए बहुत ही नुकसानदेह है.’

देखें ट्रेलर

अच्छी स्क्रिप्ट आमिर की कमजोरी

आमिर ने यह भी बताया कि उनके डॉक्टर ने उन्हें भविष्य में इस तरह के शारीरिक बदलावों को नहीं करने की सलाह दी है. हालांकि उन्होंने यह स्वीकार किया कि अच्छी स्क्रिप्ट उनकी कमजोरी है और अगर कहानी की मांग हुई तो वे फिर से ऐसा कर सकते हैं. आमिर ने मजाकिया लहजे में कहा- ‘अगर मुझे स्क्रिप्ट पसंद आ जाती है तब मैं तार्किक ढंग से नहीं सोचता हूं.’

दंगल में आमिर ने कुश्ती पहलवान गीता फोगट के पिता महावीर सिंह फोगट का किरदार कर रहे हैं. गीता ने 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के लिए पहली बार कुश्ती में स्वर्ण पदक जीता था. इस बायोपिक के निर्देशक नितीश तिवारी हैं और फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

परफेक्शनिस्ट के रूप में प्रसिद्ध आमिर ने अपने किरदार को सजीव करने के लिए बॉडीसूट की जगह वजन बढ़ाने का फैसला किया. उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा- ‘जब आप अपना वजन बढ़ाते हैं तो यह आपके सांसों और शारीरिक हावभाव पर असर डालता है. यह सजीव तरीके से आपके प्रदर्शन पर प्रभाव डालता है. आप बॉडीसूट से यह नहीं कर पाएंगे.’

अपने वजन बढ़ाने की प्रक्रिया का वर्णन करते हुए, आमिर ने कहा- ‘मैंने वह सब खाया जिसे अमूमन मुझे नहीं खाना चाहिए. मैंने समोसे, वड़ा पाव, चॉकलेट, केक, ब्राऊनी... जिसकी इच्छा हुई खायी. यहां तक कि रात में भी जब मुझे भूख लगी, जो मिल जाता था खा लेता था. लेकिन जब मुझे वजन कम करना था, मेरा डाइट बिल्कुल अलग था. मैं 25 ग्राम उपमा और पपीता खाता था और जिम के बाद प्रोटीन शेक लेता था.’

दंगल  बनाम सुल्तान

सलमान की कुश्ती पर आधारित फिल्म सुल्तान कुछ महीने पहले ही रिलीज हुई थी, इस वजह से दंगल की इसकी तुलना जरूर होगी. संयोग से आमिर भी अपने करीबी दोस्त को दंगल दिखाना चाहते हैं. आमिर और सलमान कई बार सोशल मीडिया द्वारा एक दूसरे की फिल्मों को प्रोमोट करते रहे हैं. आमिर को यह उम्मीद है कि सलमान दंगल को भी प्रोमोट करेंगे.

‘मुझे भरोसा है कि सलमान मेरी फिल्म को प्रोमोट करना पसंद करेंगे. मुझे भी उनकी फिल्मों को प्रोमोट करना पसंद है. मैं उन्हें दंगल दिखाने के लिए बेचैन हूं.’ — आमिर खान

हालांकि आमिर अपनी फिल्मों के लिए खास तरह के प्रमोशन्स, योजनाओं और रणनीतियों के लिए जाने जाते हैं. उनका इस फिल्म को टेलीविजन द्वारा प्रोमोट करने का कोई इरादा नहीं है. इस वजह से इन दोनों कलाकारों को हम अभी चल रहे बिग बॉस में एक साथ नहीं देख पाएंगे. सलमान अभी इस शो को होस्ट कर रहे हैं. आमिर ने कहा- ‘मैं इस मूवी को टीवी पर प्रोमोट नहीं करूंगा. लेकिन हमारे विज्ञापन और प्रोमोज टीवी पर दिखाए जाएंगे.’

बॉलीवुड की फिल्मों अभी भी नोटबंदी की चपेट में हैं. लेकिन आमिर को उम्मीद है कि यह स्थिति दंगल के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को प्रभावित नहीं करेगी. उन्हें भरोसा है कि फिल्म की रिलीज तक स्थिति सामान्य हो जाएगी. आमिर ने कहा- ‘मुझे भरोसा है कि यह फिल्म को प्रभावित नहीं करेगी. मुझे लगता है स्थितियां अब सामान्य हो रही हैं. रॉक ऑन 2 पर इसका प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि यह नोटबंदी की घोषणा के समय ही रिलीज हुई थी. लेकिन मुझे लगता है कि डियर जिंदगी का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. इस वजह से मुझे उम्मीद है कि नोटबंदी दंगल को प्रभावित नहीं करेगा.’

अभी हाल ही में यह खबर आई थी कि फिल्म के रिलीज ने इस 51 वर्षीय स्टार को तनाव में डाल दिया है और उन्होंने फिर से स्मोकिंग शुरू कर दी है. आमिर के नजदीकी सूत्रों ने यह बताया कि वे फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आने पर नर्वस हो गए हैं और उन्होंने फिर से स्मोकिंग शुरू कर दी है. आमिर ने इस सवाल पर हंसते हुए कहा- ‘किसने आपसे कहा कि मैंने फिर से स्मोकिंग शुरू कर दी?’

‘ईमानदारी से कहूं तो मैं अभी इस फिल्म को खत्म करने और इसकी पहली कॉपी समय पर पाने के तनाव में हूं. इस वजह से मेरे पास घबराने का समय भी नहीं है. हम बहुत ही व्यस्त हैं. एक बार यह प्रक्रिया और फिल्म पूरी हो जाए तब मैं सचमुच में नर्वस होना शुरू हो जाऊंगा क्योंकि तब मेरे पास करने के लिए कुछ नहीं होगा. तब मैं हर वक्त सिर्फ फिल्म के बारे में ही सोचता रहूंगा.’