view all

जब हैरी मेट सेजल : 'इंटरकोर्स' शब्द से सेंसर बोर्ड नाराज

इंटरकोर्स शब्द का इस्तेमाल करके शाहरुख पहलाज निहलानी के निशाने पर आ गए हैं

Hemant R Sharma

शाहरुख खान की फिल्म जब हैरी मेट सेजल से सेंसर बोर्ड नाराज हो गया है. इस फिल्म के अभी फिलहाल तीन मिनी ट्रेलर्स रिलीज किए गए हैं, जिनका नाम मिनी ट्रेल रखा गया है.

खबर ये है कि इसके दूसरे मिनी ट्रेल में इंटरकोर्स शब्द का इस्तेमाल किया गया है और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी को इस शब्द से आपत्ति है.


निहलानी ने डेक्कन क्रोनिकल अखबार को दिए एक बयान में कहा कि इस दूसरे मिनी ट्रेल को अभी तक सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिला है क्योंकि इसमें इंटरकोर्स शब्द को हटाने के लिए बोर्ड ने कंपनी को कहा था लेकिन अभी तक उन्होंने इसे हटाया नहीं है.

यहां देखिए अनुष्का ने शाहरुख से क्या कहा?

इसके बावजूद ये ट्रेलर इंटरनेट पर धड़ल्ले से देखा जा रहा है. इंटरनेट पर कॉन्टेंट की पाबंदी सेंसर बोर्ड नहीं करता लेकिन टीवी पर दिखाने के लिए इसे बोर्ड से मंजूरी लेना जरूरी है.

जरूर पढ़े : सेंसर बोर्ड के संस्कारी थानेदार, बख्श दीजिए

हाल ही में लिपिस्टिक अंडर माय बुर्का को सेंसर सर्टिफिकेट न देने के बाद पहलाज निहलानी कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए थे.

हाल ही में बैंकचोर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन बैंकचोर ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज होकर फ्लॉप भी हो चुकी है.