view all

‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ पर चली सेंसर की कैंची, इतने सीन्स काटे

थमने का नाम ही नहीं ले रहा संस्कारी सेंसर

Akash Jaiswal

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आनेवाली फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के 48 सीन्स को कट करनी की सलाह दी है. वैसे ये है तो चौंका देने वाली बात पर ये सच है. सेंसर द्वारा बताए गए सीन्स को हटाने के बाद ही फिल्म को पास सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Good News : इंदु सरकार के रिलीज का रास्ता साफ, पढ़िए कितने सीन कटे?


इससे पहले मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंदु सरकार’ और एकता कपूर की फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ को भी सेंसर का कहर सहना पड़ा था. इन फिल्मों को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. ये तक कहा जाने लगा कि पहलाज निहलानी को अपने सेंसर चीफ से जल्द ही इस्तीफा देने की नौबत भी आ सकती है.

पद छोड़ने को कहा जाए तो तुरंत छोड दूंगा, पहलाज निहलानी

अब ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ के मेकर्स का मानना है कि 48 सीन्स काटे जाने पर फिल्म में देखने के लिए शयद ही कुछ बचेगा.

इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और एक्ट्रेस बिदिता बाग के कई इंटिमेट और बोल्ड सीन्स है जिसपर सेंसर ने आपत्ति जताई है.

ये फिल्म अगस्त 25 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.