view all

पूर्व PM मनमोहन सिंह के किरदार को अनुपम खेर मानते हैं आज तक का सबसे कठिन रोल, पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. जिसे लेकर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही

Ankur Tripathi

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के जीवन पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. जिसे लेकर दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. वहीं ट्विटर पर भी फिल्म को गजब की प्रतिक्रिया मिल रही है. जहां अनुपम खेर और अक्षय खन्ना की अदाकारी को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.


अनुपम खेर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर हैं. जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाने के लिए 2 महीनों की कड़ी तैयारी की थी. अनुपम को सबसे ज्यादा इस फिल्म के लिए अपनी आवाज पर काम करना पड़ा जिसके लिए उन्होंने जमकर मेहनत की. जिसके बाद जाकर उनकी आवाज मनमोहन सिंह से जाकर मिली.

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अनुपम खेर ने बताया है कि '' ये मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि मुझे डॉक्टर मनमोहन सिंह का किरदार निभाने का मौका मिला जिन्होंने ने देश की उन्नति के लिए बहुत से काम किए हैं. इसके साथ ही ये मेरे जीवन का सबसे कठिन रोल था जिसे लेकर में बहुत खुश हूं.''

[ यह भी पढ़ें : The Accidental Prime Minister Trailer Out: कांग्रेस की पोल खोलेंगे मनमोहन बने अनुपम खेर ]

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुपम ने कहा कि '' मैंने इस किरदार को और करीब जानने के लिए डॉक्टर मनमोहन सिंह को लेकर कई सारी जानकारियां जुटाई और फिर जाकर इसपर काम करना शुरू किया. ये एक बहुत बड़ा काम था.''