view all

अब बिकनी बंद हो रही है ROYAL ENFIELD की ये दमदार बाइक

कंपनी ने इस बाइक को साल 2013 में लॉन्च किया था, जिसे कैफे रेसर के नाम से भी जाना जाता है

FP Staff

रॉयल एनफील्ड ने अपनी फ्लैगशिप बाइक Continental GT 535 का प्रोडक्शन बंद कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक को साल 2013 में लॉन्च किया था, जिसे कैफे रेसर के नाम से भी जाना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मोटरसाइकिल के डीलरशिप्स पर स्टॉक में बचे मॉडल्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. नई दिल्ली के शोरूम में इस बाइक की कीमत 2.08 लाख रुपए थी.

रॉयल एनफील्ड Continental GT 535 रॉयल एनफील्ड की सबसे दमदार इंजन से लैस मोटरसाइकिल थी. इसमें 535cc का 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जिससे 29.1bhp का पावर और 44Nm तक टॉर्क जेनरेट होता है.


ये भी पढ़ें: इन वजहों से आपको नहीं खरीदनी चाहिए 'बुलेट'

हालांकि इस मोटरसाइकिल की बिक्री सिर्फ भारत में ही बंद होगी, विदेशों में यह बाइक अभी भी एक्सपोर्ट की जाएगी. जानकारी के मुताबिक इस बाइक की जगह कंपनी की फ्लैगशिप बाइक कॉन्टिनेंटल GT 650 लेने वाली है. उम्मीद है कि इस नई बाइक को 2018 के आखीर में लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा कहा जा रहा है कि नई बाइक में 648cc का इंजन मौजूद होगा, जो 7,100 आरपीएम पर 47 हॉर्सपावर का पावर जेनरेट करेगा.

ये भी पढ़ें: 2018 में बुलेट को कड़ी टक्कर देंगी ये क्लासिक मोटरसाइकिलें