live
S M L

जिम्बाब्वे: राष्ट्रपति की रैली में बम धमाका, 41 लोग घायल, देखें वीडियो

राष्ट्रपति जब व्हाइट सिटी स्टेडियम में मंच की सीढ़ियों से उतर रहे थे उसी वक्त विस्फोट हुआ और धुआं निकलने लगा

Updated On: Jun 24, 2018 05:39 PM IST

Bhasha

0
जिम्बाब्वे: राष्ट्रपति की रैली में बम धमाका, 41 लोग घायल, देखें वीडियो

जिम्बाब्वे में एक रैली में हुए विस्फोट में दो उपराष्ट्रपतियों समेत 41 लोग घायल हो गए. राष्ट्रपति इमरसन मननगागवा हमले में बाल-बाल बच गए. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने 'संडे' अखबार को दी.

स्वास्थ्य मंत्री डेविड पेरिरेनयातवा ने कहा कि रैली में घायल लोगों का इलाज शहर के तीन मुख्य अस्पतालों में किया जा रहा है और कुल 41 लोग घायल हुए हैं. सोशल मीडिया पर आए फुटेज में दिखाया गया है कि राष्ट्रपति जब व्हाइट सिटी स्टेडियम में मंच की सीढ़ियों से उतर रहे हैं उसी वक्त विस्फोट हुआ और धुआं निकलने लगा.

मननगागवा ने कहा कि हमले का निशाना वह खुद थे लेकिन इसमें उपराष्ट्रपति केम्बो मोहादी और कांसटैनटिनो चिवेंगा भी जख्मी हो गए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi