live
S M L

WWE Fastlane‬ 2018: स्टाइल्स ही हैं 'रियल' चैंपियन, यहां देखें किसने-किसको हराया

डबल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू फास्टलेन के रिजल्ट्स सामने आ रहे हैं

Updated On: Mar 12, 2018 11:55 AM IST

FP Staff

0
WWE Fastlane‬ 2018: स्टाइल्स ही हैं 'रियल' चैंपियन, यहां देखें किसने-किसको हराया

डबल्यूडबल्यूई स्मैकडाउन के पे-पर-व्यू फास्टलेन के रिजल्ट्स सामने आ रहे हैं. WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने सिक्स पैक चैलेंज में जॉन सीना, केविन ओवेंस, सैमी जेन, बैरन कॉरबिन और डॉल्फ जिगलर को हरा कर चैंपियनशिप अपने पास रखी है.

वहीं अब रेसलमेनिया में एजे स्टाइल्स का मुकाबला शिंश्के नाकामुरा से हो सकता है.

इसके अलावा रैंडी ऑर्टन ने भी ट्रिपल थ्रेट मैच में बॉबी रूड्स और जिंदर महल को हराकर अपने करियर में पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती है.

साथ ही स्मैकडाउन वुमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर ने भी रूबी रॉयट को हराकर चैंपियनशिप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi