WWE स्मैकडाउन बैकलैश पीपीवी में जिंदर महल ने 13 बार के डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रैंडी ऑर्टन को हराकर सभी को हैरत में डाल दिया है. साथ ही जिंदर ने जल्द ही भारत आने का भी एलान किया है.
.@JinderMahal has just DEFEATED @RandyOrton for the #WWEChampionship... and the @WWEUniverse is in SHOCK! #WWEBacklash pic.twitter.com/Qh9cyOcOIH
— WWE (@WWE) May 22, 2017
वहीं यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में केविन ओवंस ने एजे स्टाइल्स को हराया है.
Is this REALLY going to happen? Are we going to see a #StylesClash on the table!?! #WWEBacklash @AJStylesOrg @FightOwensFight #USTitle pic.twitter.com/kFF95osEPP
— WWE Universe (@WWEUniverse) May 22, 2017
जबकि 6 विमेंस टैग टीम मैच में टीम नेओमी, शार्लेट और बैकी लिंच को टीम कार्मेला, नटालिया और टमिना ने मात दी है.
Victorious! AGAIN!!!!!!#WWEBacklash pic.twitter.com/O99sJhamz3
— Nattie (@NatbyNature) May 22, 2017
स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज और ब्रीजांगो के बीच में मुकाबला हुआ, जिसमें उसोज ने सुपरकिक मार कर मैच को जीत लिया. शिंस्के नाकामुरा ने डॉल्फ जिगलर को हरा कर अपना पहला पीपीवी मुकाबला जीता.
पिछले काफी समय से मेन रोस्टर का हिस्सा रहे सेमी जेन के लिए भी बैकलैश खुशियां लेकर आया है. उन्होंने बैरन कॉर्बिन को मात देकर बड़ी जीत दर्ज की है. सैमी को पिछले काफी समय से एक भी बड़ी जीत नहीं मिली थी जिसके चलते उन्हें इस जीत की सख्त जरूरत थी.
वायट फैमिली के एरिक रोवन और ल्यूक हार्पर के बीच हुए मैच में हार्पर ने जीत दर्ज की. इनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. हार्पर ने रोवन को क्लोथलाइन मार कर मैच जीता.
One brother stands tall as @LukeHarperWWE puts away former #WyattFamily member @ERICKROWAN at #WWEBacklash on @WWENetwork! pic.twitter.com/t8V4jdpgPv
— WWE (@WWE) May 22, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.