आज के जमाने के स्टीव जॉब्स कहे जाने वाले एलोन मस्क जो कि दुनिया कई अब तक अनसुने कामों को कर रहे हैं उन्होंने इसरो की तारीफ की है. ऐसा करने वाले वो अकेले नहीं हैं.
फ़ोर्ब्स के मुताबिक एलोन दुनिया के 21वें धनी शख्सियत हैं. इसरो और स्पेस एक्स सैटेलाइट लॉन्चिंग में एक-दूसरे के प्रतियोगी हैं. ऐसे में एलोन की तारीफ काफी मायने रखती है. पिछले साल लॉस एंजिलिस में जाम में फंसने के बाद एलोन ने सुरंग बनानी शुरू कर दी थी. उनका कहना था कि सुरंग बनने के बाद शहर में कभी जाम नहीं लगेगा.
बुधवार को इसरो के वैज्ञानिकों ने श्रीहरिकोटा प्रक्षेपण केंद्र से एक साथ 104 सेटेलाइट लांच की थी. भारत दुनिया का पहला ऐसा देश है जिसने एक साथ इतनी सारी मिसाइल लांच की है. इससे पहले रूस के पास सबसे ज्यादा 37 उपग्रह छोड़ने का रिकॉर्ड है.
स्पेस एक्स के फाउंडर एलोन मस्क ने भी भारत के वैज्ञानिकों की तारीफ की है. एलोन ने ट्विटर पर एक यूजर को जवाब देते हुए लिखा ‘इसरो के काम ने भारत को गौरवांवित किया है.’
@VRGTech @Floydilicious They are doing India proud
— Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2017
इतना ही नहीं एलोन के दूसरे ट्वीट ने दुनिया में भारत के बढ़ते कद पर मुहर भी लगा दी. एलोन ने ट्वीट किया ‘ये भारत के इसरो की बहुत कमाल की अचीवमेंट है, जो कि बहुत प्रभावशाली है.’
@Floydilicious Yeah, awesome achievement by ISRO. Very impressive!
— Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2017
अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने भी भारत की तारीफ की है. वॉशिंगटन पोस्ट ने अपने पोस्ट में लिखा ‘यह लॉन्चिंग इसरो के लिए बड़ी कामयाबी है. कम खर्च में कामयाब मिशन को लेकर इसरो की साख इंटरनेशनल लेवल पर तेजी से बढ़ रही है.’
ब्रिटेन के अखबार द गार्डियन ने लिखा ‘नया रिकॉर्ड ब्रेक करने वाली यह लॉन्चिंग तेजी से बढ़ते प्राइवेट स्पेस मार्केट बाजार में एक संजीदा खिलाड़ी के रूप में भारत को मजबूती देगी. भारत 1980 में खुद का रॉकेट लॉन्च करके ऐसा करने वाला छठा देश बना था. उसने अपने स्पेस रिसर्च को काफी पहले ही अपनी प्राथमिकता बना लिया था. भारत सरकार ने इस साल अपने स्पेस प्रोग्राम के लिए बजट बढ़ा दिया है. साथ ही, वीनस तक मिशन भेजने का ऐलान कर दिया है.'
द न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी इसरो के वैज्ञानिकों की तारीफ में लिखा ‘एक दिन में सैटेलाइट्स की लॉन्चिग के पिछले रिकॉर्ड से तीन गुना ज्यादा, 104 सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग, फिर उन्हें ऑर्बिट में ठीक ढंग से भेजा गया है. इसने भारत को स्पेस बेस्ड सर्विलांस और कम्युनिकेशन के तेजी से बढ़ते ग्लोबल मार्केट में अहम खिलाड़ी के रूप में पेश किया है’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.