live
S M L

सीमा पर दीवार करदाताओं के अरबों डॉलर बचाएगी: व्हाइट हाउस

अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.

Updated On: Feb 13, 2017 11:27 PM IST

PTI

0
सीमा पर दीवार करदाताओं के अरबों डॉलर बचाएगी: व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार दावा किया कि अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका को एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करने पड़ते हैं.

इस वजह से अमेरिका मेक्सिको सीमा पर प्रस्तावित दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी.

व्हाइट हाउस के अधिकारी का यह बयान इन रिपोटरों के बीच में आया है, जिनमें कहा गया है कि सीमा पर दीवार बनाने पर 21 अरब अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा.

व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने एबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से हमारे देश, राज्य, स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है.

उन्होंने कहा कि नए अवैध प्रवासियों को रोक कर और हमारे स्कूलों, अस्पतालों, कल्याणकारी योजनाओं और दिहाड़ी मजदूरों पर उनके प्रभाव को रोक कर हम करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर की बचत करेंगे. यह अपनी लागत से कई गुणा ज्यादा का लाभ देगी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi