अमेरिका में एक बार फिर राष्ट्रपति डोनांल्ड ट्रंप और मीडिया का टकराव सामने आया है.
शुक्रवार को व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान कई मीडिया संवाददाताओं को शामिल नहीं होने दिया गया. कुछ चुनिंदा संवाददाताओं के अलावा तकरीबन सभी को व्हाइट हाउस में आने की इजाजत नहीं मिली.
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने इस प्रेस कॉन्फ्रेस में सीएनएन, द न्यूयॉर्क टाइम्स, लॉस एंजेलिस टाइम्स, पॉलीटिको, बजफीड, बीसीसी और द गार्डियन के पत्रकारों को शामिल नहीं होने दिया. इसकी एक वजह यह बताई गई कि जिन लोगों के शामिल होने की सूचना है, उस सूची में उनके नाम नहीं हैं.
व्हाइट हाउस के फैसले पर सीएनएन ने कहा, ‘ट्रंप प्रशासन का यह कदम मंजूर है. आम तौर पर ये इसी तरह से बर्ताव करते हैं जब आप उन तथ्यों को उजागर करते हैं जिन्हें ये पसंद नहीं करते. पर हम इसी तरह की रिपोर्टिग करते रहेंगे’.
यह प्रेस कॉन्फ्रेंस व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग हॉल में होने वाले दैनिक टेलीविजन सत्र 'क्वैशचन एंड आंसर' के बदले आयोजित की गई थी..@jaketapper: This White House does not value an independent press. There is a word for that: Un-American. https://t.co/Ks7fCmAwl0 pic.twitter.com/Az3TcXomkg
— CNN (@CNN) February 25, 2017
इस कॉन्फ्रेंस में कंजरवेटिव मीडिया संगठन 'ब्रेटबार्ट न्यूज', 'वाशिंगटन टाइम्स' और 'वन अमेरिका न्यूज नेटवर्क' को शामिल होने की मंजूरी दी गई.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.