व्हाइट हाउस के संचार निदेशक माइक डूबके ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. व्हाइट हाउस काउंसलर केली कॉन्वे ने ‘एपी’ को बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले ही डूबके ने अपना इस्तीफा सौंप दिया था.
फॉक्स न्यूज को मंगलवार को दिए गए इंटरव्यू में कॉन्वे ने कहा, डूबके ने ‘‘यह बिलकुल स्पष्ट कर दिया था कि वह राष्ट्रपति की विदेश यात्रा तक रहेंगे, हर दिन काम पर आएंगे और यात्रा के दौरान कड़ी मेहनत भी करेंगे क्योंकि उस वक्त व्हाइट हाउस में करने के लिए बहुत कुछ होगा.’White House Communications Director Mike Dubke has resigned: US media pic.twitter.com/ixHFMPSC7P
— ANI (@ANI_news) May 30, 2017
पुणे जिले के भीमा कोरेगांव में इसी साल हुई हिंसा की गवाह रही 19 साल की दलीत लड़की का शव एक कुएं से बरामद किया गया.
केट मिडलटन और प्रिंस विलियमसन की यह तीसरी संतान महारानी एलिजाबेथ का छठा प्रपौत्र है और शाही गद्दी का पांचवां उम्मीदवार भी
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नए सिरे से नामांकन दाखिल करने के मुद्दे पर बीरभूम जिले के सूरी में आज हिंसा भड़क गई जिसमें एक शख्स की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.
उपचार प्रक्रिया के मुताबिक मरीज का पैर सुन्न कर दिया गया था इसलिए उसको इसका एहसास तक नहीं हुआ