अमेरिकी राष्ट्रपति निवास व्हाइट हाउस में हैकर्स ने सेंधमारी की है. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, हैकर्स ने व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ जॉन केली के सेलफोन में सेंधमारी करके डेटा चुराया है. इस बात का खुलासा पॉलिटिको ने किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सेंधमारी के बाद कई महीनों तक केली के स्मार्टफोन ने सही ढंग से काम करना बंद कर दिया था.
टेक स्टाफ ने लगाया हैकिंग का पता
पॉलिटिको की रिपोर्ट में बताया गया है कि हैकर्स की इस सेंधमारी की वजह से करीब छह महीने तक केली के सेलफोन ने प्रॉपर काम करना बंद कर दिया था. इसमें उनका वो कार्यकाल भी शामिल है जो उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के सेक्रेटरी के तौर पर बिताया था. केली के सेलफोन में डेटा ब्रीच का पता व्हाइट हाउस के टेक सपोर्ट स्टाफ ने लगाया है.
सेंधमारी के बाद सरकारी फोन का यूज कर रहे थे केली
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि केली के सेलफोन में किन हैकर्स ने ये सेंधमारी की है और क्या-क्या चुराया है? केली ने कई महीनों बाद गर्मियों में फोन के काम नहीं करने के बाद आईटी स्टाफर को इसे चेक करने के लिए दिया था. पॉलिटिको ने सोर्स के हवाले से यह जानकारी दी है. इसके बाद से केली दूसरे फोन का इस्तेमाल कर रहे थे. एक अधिकारी का कहना है कि केली जब व्हाइट हाउस में होते थे तो वो सरकारी फोन का इस्तेमाल करते थे.
(न्यूज18 से साभार)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.