live
S M L

व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक जेन कोयुम ने फेसबुक को कहा अलविदा

हालांकि अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने यूजर्स की जानकारियों की गोपनीयता को लेकर असहमति के कारण फेसबुक छोड़ा है

Updated On: May 01, 2018 09:30 PM IST

Bhasha

0
व्हाट्सऐप के सह-संस्थापक जेन कोयुम ने फेसबुक को कहा अलविदा

मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के सह - संस्थापक जेन कोयुम ने फेसबुक छोड़ने की घोषणा की है.

कोयुम ने अपने फेसबुक पेज पर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि वह विंटेज कार एयर-कूल्ड पॉर्श का संग्रह, कारों पर काम और फ्रिस्बी खेलने जैसे रोचक कार्यों के लिए समय निकालना चाहते हैं.

हालांकि अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने यूजर्स की जानकारियों की गोपनीयता को लेकर असहमति के कारण फेसबुक छोड़ा है. वह फेसबुक के निदेशक मंडल से भी बाहर निकल सकते हैं.

उन्होंने लिखा , ‘लगभग एक दशक हो गए जब मैंने और ब्रायन (एक्टन) ने व्हाट्सऐप शुरू किया था. यह कई बेहतरीन लोगों के साथ एक शानदार सफर रहा. पर अब मेरे लिए समय आ गया है कि आगे बढ़ा जाए.’

ब्रायन ने पिछले साल ही फेसबुक छोड़ दिया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi