live
S M L

420 का मतलब क्या है: 20 अप्रैल को क्यों बहका-बहका है दिन

आखिर ये सोशल मीडिया पर 420 का क्या चल रहा है?

Updated On: Apr 23, 2017 02:19 PM IST

Pawas Kumar

0
420 का मतलब क्या है: 20 अप्रैल को क्यों बहका-बहका है दिन

आज सुबह-सुबह एक दोस्त ने मैसेज किया- हैप्पी 420. सोशल मीडिया यानी ट्विटर, फेसबुक पर भी कई ऐसे संदेश दिखाई दिए. शायद आपको भी दिखे होंगे- लेकिन इसका मतलब क्या है?

भारत में 420 का मतलब क्या होता है- धोखा, फर्जीवाड़ा. लेकिन आप जानते हैं कि बाकी दुनिया में 420 क्या होता है. दरअसल उनके लिए यह एक दिन है- ऐसा दिन जब जमकर 'बाबाजी की बूटी' पी जाती है. समझे!

जी हां, 420 यानी 4 अप्रैल को 'वर्ल्ड वीड डे' मनाया जाता है. अमेरिका के कई राज्यों और दुनिया के कुछेक देशों में 'वीड' या 'मरिजुआना' यानी गांजे को अवैध नहीं माना जाता. इसके अलावा कई जगह इसे दवा का दर्जा भी हासिल है और इसका उपयोग इलाज के लिए किया जाता है.

लेकिन आखिर इस दिन का नाम 420 कैसे पड़ा- दरअसल अमेरिका में तारीख हमसे उलट तरीके से लिखी जाती है- यानी पहले महीना और फिर तारीख. ऐसे में 20 अप्रैल को लिखा जाता है 4/20.

कहानी है कि कुछ दोस्तों को ऐसा नक्शा मिला जिसमें एक सीक्रेट मरिजुआना अड्डे की जानकारी थी. इन दोस्तों ने 20 अप्रैल को 4:20 बजे इस जगह को ढूंढने के लिए निकलने का फैसला किया. जगह तो नहीं मिली लेकिन यह कहानी फेमस हो गई. 420 मरिजुआना के लिए कोडवर्ड बन गया.

एक और कहानी है- कहते हैं कि अमेरिकी पुलिस मरिजुआना प्रयोग के अपराध के लिए 420 कोड का इस्तेमाल करते हैं. खैर कहानी जो भी हो यह विचित्र परंपरा शुरू तो ही गई है.

अब 20 अप्रैल उन लोगों के लिए एक अहम दिन है जो मरिजुआना को वैध करने के लिए मुहिम चलाते हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi