इटैलियन फिल्म स्टार आसिया एर्जेतो ने युवा अभिनेता और संगीतकार जिम्मी बैनेट से यौन उत्पीड़न मामले में समझौता कर लिया है. बैनेट ने आसिया पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. बैनेट की रिपोर्ट के मुताबिक, जब वह 17 साल के थे तब आसिया ने उनका शारीरिक शोषण किया था. उस वक्त आसिया की उम्र 38 साल थी.
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक आसिया ने 22 साल के अभिनेता से उनके खिलाफ दर्ज किए जाने वाले नोटिस ऑफ इंटेंट का निपटारा कर लिया. उन्होंने इसके लिए 380,000 डॉलर का भुगतान किया. मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में आसिया ने कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिग्गज फिल्म डायरेक्टर हार्वे वाइन्सटीन पर उनका रेप करने का आरोप लगाया था.
जिम्मी बैनेट की रिपोर्ट के मुताबिक उनके और आसिया के बीच कैलिफोर्निया के एक होटल में शारिरिक संबंध बने थे. तब उनकी उम्र 18 साल थी. न्यूयॉर्क टाइम्स का कहना है कि उनके पास कोर्ट के दस्तावेज हैं. जिन पर तीन प्रमाणिक लोगों के हस्ताक्षर भी हैं, जिनका संबंध इस केस से है. मालूम हो कि आसिया एर्जेंतो #MeToo कैंपेन में एक प्रमुख चेहरा भी थीं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.