फिनलैंड के हेलसिंकी में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन की शिखर वार्ता के दौरान पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप के सामने 2016 के अमेरिकी चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप की जांच में मदद का बेहतरीन प्रस्ताव रखा है.
हालांकि ट्रंप ने हस्तक्षेप के इन आरोपों को हमेशा की तरह खारिज करते हुए कहा, 'हमने शानदार प्रचार किया और यही कारण है कि मैं राष्ट्रपति हूं. एक बार फिर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा हूं कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन से जीत में रूसी हैकिंग और दुष्प्रचार ने मदद पहुंचाई थी'.
बता दें कि अमेरिकी चुनाव के दौरान रूस के 12 एजेंट पर आरोप लगा था कि उन्होंने ट्रंप के चुनावी अभियान की मदद करने के लिए विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के कम्प्यूटर हैक किए थे.
पुतिन से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा , 'उन्होंने 12 लोगों के मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को उनके (रूस के) जांचकर्ताओं के साथ काम करने का प्रस्ताव दिया है'.
इसके अलावा ट्रंप ने पुतिन के प्रस्ताव पर कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी लेकिन उसे 'बेहतरीन प्रस्ताव' करार दिया.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.