live
S M L

वेनेजुएला: राष्ट्रपति मदुरो का आरोप उन पर हुए ड्रोन हमले के जिम्मेदार हैं विपक्षी नेता

शनिवार को एक सैन्य समारोह के दौरान दो ड्रोनों में विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया गया था इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए

Updated On: Aug 08, 2018 04:03 PM IST

Bhasha

0
वेनेजुएला: राष्ट्रपति मदुरो का आरोप उन पर हुए ड्रोन हमले के जिम्मेदार हैं विपक्षी नेता

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मदुरो ने ड्रोन के जरिए कथित तौर पर हत्या का प्रयास करने के मामले में देश के प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक से इसका संबंध रहने का आरोप लगया है. मदुरो ने कहा कि एक टीवी चैनल ने बुधवार को प्रसारित किया कि गिरफ्तार किए गए संदिग्धों ने कोलंबिया में रह रहे एक निर्वासित विपक्षी नेता जुलियो बोरगेस की तरफ इशारा किया है.

गौरतलब है कि शनिवार को एक सैन्य समारोह के दौरान दो ड्रोनों में विस्फोट कर राष्ट्रपति की हत्या का प्रयास किया गया था. राष्ट्रपति मदुरो ने हमले के बाद इसमें विपक्षी दलों का हाथ होने की आशंका जाहिर की थी. उनकी पार्टी के नेताओं का कहना था कि इस हमले के जरिए विपक्ष राष्ट्रपति मदुरो सहित पूरी सत्ता को मिटाना चाहते हैं.

हालांकि  द गारजिअन की खबर के मुताबिक विपक्षी दल पहले ही कह चुके हैं कि राष्ट्रपति उन पर हुए हमले का उपयोग राजनीतिक फायदे के लिए कर सकते हैं. मालूम हो की मिलिट्री परेड के दौरान हुए इस हमले में सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे. जबकि इस हमले के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए लोगों पर राजद्रोह, हत्या का प्रयास और आतंकवाद का आरोप लगाया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi