live
S M L

वेनेज़ुएला में हंगामे के बाद टली नोटबंदी

100 बोलिवर के बैंकनोट को वापस करने की समय सीमा बढ़ाकर दो जनवरी कर दी है

Updated On: Dec 19, 2016 11:38 AM IST

IANS

0
वेनेज़ुएला में हंगामे के बाद टली नोटबंदी

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने 100 बोलिवर के बैंकनोट को वापस करने की समय सीमा बढ़ाकर दो जनवरी कर दी है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अमेरिकी राज्य में आर्थिक संकट उत्पन्न होने के कुछ दिनों बाद नीति में अचानक बदलाव किया गया है.

मादुरो ने एक राष्ट्रीय प्रसारण में दावा किया कि वेनेज़ुएला अंतर्राष्ट्रीय साजिश का शिकार हुआ है, जिसके कारण नए 500 बोलिवर के नोट सही समय पर उपलब्ध नहीं हो सके हैं.

वेनेज़ुएला के कई नागरिकों को पुराने नोट जमा कराने या बदलवाने के लिए कई दिन लंबी कतारों में खड़े रहना पड़ा है.

नकदी के कमी के कारण हजारों दुकानें बंद हो गई हैं और जनता को क्रेडिट कार्ड या बैंक ट्रांसफर पर निर्भर रहना पड़ रहा है. कई लोगों के पास खाना तक नहीं है.

इन हालात में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. छह शहरों से झड़पों की खबरें मिली हैं और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.

कारकास में लोग अपने 100 बोलिवर नोट हवा में लहराकार 'ये बेकार हैं' कहते दिखाई दिए.

सरकार का कहना है कि तस्करी रोकने के लिए 100 बोलिवर का नोट बंद करना जरूरी था.

राष्ट्रपति ने कहा था कि इसका मकसद उन अपराधी समूहों से निपटना है जिन्होंने देश से बाहर राष्ट्र की मुद्रा को जमाकर उनकी सरकार के खिलाफ आर्थिक युद्ध छेड़ा हुआ है.

संबंधित खबर : भारत की तर्ज पर वेनेज़ुएला में 'नोटबंदी' का ऐलान

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi