live
S M L

भारत की तर्ज पर वेनेज़ुएला में 'नोटबंदी' का ऐलान

वेनेज़ुएला सरकार ने अगले 72 घंटे के भीतर पुरानी करेंसी बदलने की समयसीमा दी है

Updated On: Dec 12, 2016 08:52 AM IST

Swati Arjun Swati Arjun
स्वतंत्र पत्रकार

0
भारत की तर्ज पर वेनेज़ुएला में 'नोटबंदी' का ऐलान

आर्थिक तंगी और महंगाई की मार झेल रही वेनेज़ुएला सरकार ने देश में बड़े मूल्य के नोट की जगह पर उतने ही मूल्य के सिक्के लाने का फैसला किया है.

इस दिशा में पहला कदम उठाते हुए वेनेज़ुएला सरकार ने अगले 72 घंटे के भीतर देश से बड़े मूल्य के पुराने नोटों की जगह सिक्कों को जारी करने का आदेश दिया है.

रविवार को ही वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने इसकी घोषणा की.

मादुरो ने लगभग एक घंटे तक दिए गए अपने भाषण में इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि 'वेनेज़ुएला की 100 बोलिवर करेंसी को बुधवार से बाजार से हटा लिया जाएगा.'

वेनेज़ुएला के लोगों को पुराने नोटों को वहां के सेंट्रल बैंक से बदलना होगा.

पुराने नोट को बदलकर नए नोट लेने के लिए 10 दिन का समय दिया गया है.

कड़ा विरोध

अमेरिकी वेबसाइट वर्ल्ड मनी ग्रिड के अनुसार मादुरो के लिए गए इस अचानक फैसले का विरोधियों ने कड़ा विरोध किया है.

लेकिन मादुरो का कहना है कि, कोलंबिया-वेनेज़ुएला सीमा पर होनेवाली तस्करी को रोकने के लिए ये कदम उठाना जरूरी था.

मादुरो के मुताबिक तस्करों के लिए अगले 72 घंटे में काला धन को सफेद करना मुश्किल काम होगा.

वेनेज़ुएला के इस्तेमाल किया जाने वाले 100 बोलिवर के बैंक नोट के मूल्य पिछले कुछ समय में काफी कम दर्ज किया गया है.

इतना कि अब इसकी कीमत दो अमरीकी सेंट के बराबर रह गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi