7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. रोड डे, प्रपोज डे और फिर चोकलेट डे के बाद अब बारी टेडी दे की है. आज यानी 10 फरवरी को टेडी डे है. आज भी जब किसी अपने को कोई प्यारा सा गिफ्ट देने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला खयाल टेडी का ही आता है. टेडी बियर ही एक ऐसा सॉफ्ट टॉय है जिसके साथ लोगों के इमोशन्स भी जुड़े होते हैं.
आपने आज तक छोटे बड़े कई तरह के टेडी देखे होंगे लेकिन क्या आपने सबसे महंगा टेडी बियर देखा है. अगर नहीं देखे तो अब देख लीजिए. आज हम आपको दुनियाभर में मौजूद पांच सबसे महंगे टेडी बियर्स के बारे में बताएंगे. इस लिस्ट में दुनिया सबसे पुराना टेडी बियर भी मौजूद है.
ये टेडी 28 इंच का है जिसे Supreme x Louis Vuitton कंपनी ने बनाया है. इस टेडी से न सिर्फ लक्जरी मार्केट का लेवल हाई हुआ बल्कि बीबीसी चिल्ड्रन इन नीड नाम के एक संगठन को भी काफी फायदा पहुंचा. इस टेडी की कीमत $106,016.08 यानी करीब Rs.75 लाख रुपए है.
ये दुनिया का सबसे पुराना टेडी बियर है जिसे 1904 में बनाया गया था. इस टेडी बियर को $105,000 यानी करीब 74 लाख रुपए में बेचा गया था.
इस रंग बिरंगे टेडी बियर को देख कर आपको इसे खरीदने का दिल कर रहा होगा. लेकिन ये पहले बिक चुका है. खरीदने वालों ने इसे $60,609, करीब 43 लाख रुपए में खरीदा है.
अब इस टेडी को ही देख लीजिए. दिखने में ये किसी आम टेडी बियर की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें ऐसा बहुत कुछ है जो दूसरे टेडी बियर्स में नहीं मिलता. जैसे इसकी आंखें को बनाने में हीरों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं नाक और मुंह सोने से बनाए गए हैं. इसके फर गोल्डन धागे से बुने गए हैं. सोने से बने इस टेडी बियर कीमत $35,000 यानी करीब 24 लाख रुपए है.
अब बारी इस स्टाइलिश टेडी बियर की. काले रंग के कोटे और स्टाइलिश चश्में पहना ये टेडी आपतो काफी पसंद आ रहा होगा. लेकिन क्या आप इसकी कीमत जानते हैं. इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए यानी $3,687.26 है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.