live
S M L

Teddy day 2019: क्या आपने देखे हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे टेडी बियर्स

आपने आज तक छोटे बड़े कई तरह के टेडी देखे होंगे लेकिन क्या आपने सबसे महंगा टेडी बियर देखा है. अगर नहीं देखे तो अब देख लीजिए

Updated On: Feb 10, 2019 04:20 PM IST

FP Staff

0
Teddy day 2019: क्या आपने देखे हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे टेडी बियर्स

7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है. रोड डे, प्रपोज डे और फिर चोकलेट डे के बाद अब बारी टेडी दे की है. आज यानी 10 फरवरी को टेडी डे है. आज भी जब किसी अपने को कोई प्यारा सा गिफ्ट देने के बारे में सोचते हैं तो सबसे पहला खयाल टेडी का ही आता है. टेडी बियर ही एक ऐसा सॉफ्ट टॉय है जिसके साथ लोगों के इमोशन्स भी जुड़े होते हैं.

आपने आज तक छोटे बड़े कई तरह के टेडी देखे होंगे लेकिन क्या आपने सबसे महंगा टेडी बियर देखा है. अगर नहीं देखे तो अब देख लीजिए. आज हम आपको  दुनियाभर में मौजूद पांच सबसे महंगे टेडी बियर्स के बारे में बताएंगे. इस लिस्ट में दुनिया सबसे पुराना टेडी बियर भी मौजूद है.

teddy ये टेडी 28 इंच का है जिसे Supreme x Louis Vuitton कंपनी ने बनाया है. इस टेडी से न सिर्फ लक्जरी मार्केट का लेवल हाई हुआ बल्कि बीबीसी चिल्ड्रन इन नीड नाम के एक संगठन को भी काफी फायदा पहुंचा. इस टेडी की कीमत $106,016.08 यानी करीब Rs.75 लाख रुपए है.

teddy (1) ये दुनिया का सबसे पुराना टेडी बियर है जिसे 1904 में बनाया गया था. इस टेडी बियर को $105,000 यानी करीब 74 लाख रुपए में बेचा गया था.

teddy (2) इस रंग बिरंगे टेडी बियर को देख कर आपको इसे खरीदने का दिल कर रहा होगा. लेकिन ये पहले बिक चुका है. खरीदने वालों ने इसे $60,609, करीब 43 लाख रुपए में खरीदा है.

teddy (3) अब इस टेडी को ही देख लीजिए. दिखने में ये किसी आम टेडी बियर की तरह ही दिखता है लेकिन इसमें ऐसा बहुत कुछ है जो दूसरे टेडी बियर्स में नहीं मिलता. जैसे इसकी आंखें को बनाने में हीरों का इस्तेमाल किया गया है, वहीं नाक और मुंह सोने से बनाए गए हैं. इसके फर गोल्डन धागे से बुने गए हैं. सोने से बने इस टेडी बियर कीमत $35,000 यानी करीब 24 लाख रुपए है.

teddy (4)

अब बारी इस स्टाइलिश टेडी बियर की. काले रंग के कोटे और स्टाइलिश चश्में पहना ये टेडी आपतो काफी पसंद आ रहा होगा. लेकिन क्या आप इसकी कीमत जानते हैं. इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए यानी $3,687.26 है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi